
सेकड़ो आशाओं ने सी एम ओ को सौंपा ज्ञापन
सेकड़ो आशाओं ने सी एम ओ को सौंपा ज्ञापन
आगरा : उत्तर प्रदेश आशा बहू संघ जनपद शाखा आगरा के बैनर पर एकत्रित जनपद की सेकड़ो आशाओं ने संघ की आगरा जिला अध्यक्ष पप्पी धनगर के नेतृत्व में संगिनी बहनों के साथ मिलकर वर्षो से चली आ रही अपनी समस्याओं को लेकर एक 10 सूत्रीय मांग पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसी पांडे को सौंपा। मांग पत्र के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी उनकी समस्याओं का अति शीघ्र निदान कराए जाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पप्पी धनगर ने कहा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान 10 मार्च तक नहीं होता है तो जनपद की समस्त आशा एवं संगिनी बहने धरना, प्रदर्शन के साथ साथ हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगी। इस स्थिति में किसी भी आशा एवं संगिनी बहन को किसी तरह की कोई हानि होती है तो उसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
इस मौके पर संघ के मुख्य संरक्षक राजेश धनगर, अनीता, सुधा, राखी, कंचन, पप्पी, प्रियंका, लीलावती, तृप्ति, लक्ष्मी, सुनीता, एवं अन्य बहने भी साथ रही।
0 Response to "सेकड़ो आशाओं ने सी एम ओ को सौंपा ज्ञापन "
एक टिप्पणी भेजें