
दो बाल अपचारी अभियुक्त गिरफ्तार कर हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने घटना का किया सफल अनावरण, दो बाल अपचारी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के आदेशानुसार थाना बरला पर अपह्रत बालक के शीघ्र अनावरण हेतु दिये निर्देशन के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बरलार सुमन कन्नौजिया के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बरला उमेश चन्द्र शर्मा एवं गठित टीम द्वारा अपह्रत बालक की हत्या करने वाले बाल अपचारी अभियुक्तगण अरुण कुमार पुत्र सतीशचन्द्र निवासी ग्राम रघुपुरा थाना बरला जनपद अलीगढ व सचिन कुमार पुत्र श्रीनिवास सिंह निवासी ग्राम रघुपुरा थाना बरला जनपद अलीगढ को मुखविर की सूचना पर रघुपुरा नौशा रोड से समय 07.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया |
पुलिस पूछताछ में बाल अपचारियों द्वारा बताया गया कि मृतक आदित्य के पिता नीटू उर्फ बालिस्टर के द्वारा उक्त दोनों सचिन व अरुण से अपने खेतो में सुबह से शाम तक काम कराया जाता था तथा मजदूरी में केवल 30 रूपये या 50 रूपये दिए जाते थे जिससे मृतक के पिता से विवाद हो गया था तथा बदला लेने की ठान ली थी दोनों ही बाल अपचारी मोबाइल पर सीआईडी एवं क्राइम पेट्रोल सीरियल देखते थे तथा 10-12 दिन से नीटू उर्फ बालिस्टर के दोनों पुत्र आदित्य एवं कृष्णकांत में से एक की ह्त्या करने की योजना बना रहे थे । घटना के दिन घना कोहरा था इसी में मौका पाकर बाल अपचारी सचिन वादी के पुत्र आदित्य को गाँव के बाहर समाधी के पास से खेलते से अगवा कर ले गया और पास में ही में खडी घनी सरसों के खेत में वहाँ पर पहले से मौजूद अरुण के सुपुर्द कर आया जो उसे अंदर खेत में ले गया थोड़ी देर में सचिन भी वहाँ पहुँच गया और दोनों ने मिलकर गला दबाकर वादी के पुत्र की ह्त्या कर दी शव को खेतो में छोड़ कर चले आये उसी दिन रात्रि को 10 बजे शव को एक प्लास्टिक की बोरी में रख कर उस खेत से दूर जंगल में एक पहले से बने गड्ढे में मिटटी एवं घास फूस से दबाकर घर आ गये । अगले दिन गाँव में यह हल्ला हुआ कि पास ही के गाँव चौचई के लोगो ने बालक का अपहरण किया है तथा यह भी हल्ला था कि तांत्रिक ने बताया है कि बालक का शव किसी ट्यूवेल की कुण्डी में मिलेंगा तब दोनों ने शाम को योजना बनाकर रात्रि को 9 बजे पुन: बालक के शव के पास पहुंचे और उसे बोरी से निकाल कर उसके कपडे और चप्पल उतार कर उसी बोरी में रख लिए तथा शव को पास ही स्थित हरेन्द्र की ट्यूवेल की कुण्डी में डालकर गांव के बाहर जल रही आग में बोरी एवं बालक के कपडे व चप्पले जला दी थोड़ी देर बाद आग को घूरो पर उलीच कर घर वापस आ गए | जिससे ह्त्या का शक ग्राम चौचई वालो पर चला जाए तथा मृतक बालक के अधजले कपडे व चप्पले बाल अपचारियों की निशादेही पर बरामद की गयी है।
0 Response to " दो बाल अपचारी अभियुक्त गिरफ्तार कर हत्या का पुलिस ने किया खुलासा"
एक टिप्पणी भेजें