
डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस को लेकर कांग्रेस मैदान में
डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस की कांग्रेस का प्रदर्शन
सम्वाददाता सकील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : पैट्रोल डीज़ल व् रसोई गैस की कीमतों में निरंतर बढ़ोतरी से जनता त्राहि त्राहि कर रही है जनता की इसी पीड़ा को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल निरंतर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इसी क्रम में आज कोल विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड लोधा ब्लॉक के ग्राम मडराक में विवेक बंसल ने कांग्रेसजनों व् क्षेत्रीय ग्रामवासियों को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी हाथों में ख़ाली गैस सिलैंडर लेकर व् स्वयं विवेक बंसल ने रस्सा बांधकर पूरे मडराक ग्राम में व् आगरा रोड पर कार को खींचकर अपना भारी विरोध व्यक्त किया I प्रदर्शनकारी भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार के जनविरोधी क़दमों का भारी विरोध करते हुए नारेबाज़ी कर रहे थे I विरोध प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय पुलिस ने इस कार्यक्रम को रोका तो पुलिसकर्मियों से विवेक बंसल एवं प्रदर्शनकारियों की काफ़ी गरमा गरम नौक झोंक भी हुई I कार्यक्रम की समापन पर विवेक बंसल ने कहा कि सभी घरेलु आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं ऊपर से केंद्र सरकार द्वारा पैट्रोल डीज़ल एवं रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि करके नागरिकों के समक्ष भारी संकट खड़ा कर दिया है सरकार के इन जनविरोधी कार्यों से सामान्य वर्ग के नागरिकों को अपने परिवारों का पेट पालने के लिये भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है देश की वर्तमान नरेन्द्र मोदी सरकार अपना ख़ज़ाना भरने के लिये जनता का गला घोंट रही है I वर्ष 2014 से अबतक पैट्रोलियम पदार्थों पर भारी टैक्स लगाकर 20 लाख करोड़ रुपया अपने खजाने में भरा है लेकिन आम जनता को एक फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं हुई है I
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों एवं कांग्रेसजनों में ठाकुर विनेश कुमार सिंह, निशा बघेल, यतेन्द्र पाल सिंह, चो० गंगाराम, प्रेमपाल सिंह, राकेश देशराजन, अजय बघेल, दीपक पचौरी, हरीश तौमर, प्रशांत पचौरी, कंछी माहौर, ठाकुर सोमवीर सिंह, राधेश्याम पचौरी, अनिल माहौर, वीरेंद्र सिंह तौमर, जावेद खान, विकास सिंह, दीवान कुशवाह, सलीम खान, दुर्गेश कुशवाह, शिव चरण बघेल, रमेश कुशवाह, शाहिद खान, आमिर मुन्तज़िर, अंकुर मित्तल, मुबश्शिर अली, हनी यादव, राजकुमार चौहान, सुनील कुमार जाटव, संदीप दिवाकर, पिंकू बघेल, हेमप्रकाश सैनी, नकुल शर्मा, मुन्नू सिंह, शीलू दिवाकर, विशाल शिशोदिया, गुड्डू खान, आदि थे I
0 Response to "डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस को लेकर कांग्रेस मैदान में"
एक टिप्पणी भेजें