-->
मनुष्य के श्रेष्ठ कार्य ही ले जाते है स्वर्ग की ओर- हरिकांत*

मनुष्य के श्रेष्ठ कार्य ही ले जाते है स्वर्ग की ओर- हरिकांत*

*मनुष्य के श्रेष्ठ कार्य ही ले जाते है स्वर्ग की ओर- हरिकांत*
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़। श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन मोहन लाल गंज पद्मिं खेड़ा स्थित शिव मंदिर पर कथा व्यास महा मांडलेश्वर स्वामी हरिकांत हरिहरानंद महाराज जी ने कहा कि मनुष्य के श्रेष्ठ कर्म ही उसे स्वर्ग के रास्ते कि ओर ले जाते हैं। मनुष्य व्यापार के दौरान ये है सोचता है कि ग्राहक को केसे लूटा जाए । उसे ये दिखाई नहीं देता कि सही और ग़लत क्या है। 
            महा मंडलेश्वर हरिकांत ने शनिवार को कथा में कहा कि मनुष्य धन को ही अपना सब कुछ समझ लेता है। उसका धन कमाते जीवन कब पूरा हो जाता है उसे पता ही नहीं चलता । कथा व्यास ने भारी संख्या में मौजूद भक्तो के बीच कहा की धन को अर्जित करने के काल खंड में मनुष्य यह सोच ले कि मुझे जीवन में पाप व पुण्य को भी समझना है तो वह लूट खसोट बंद कर देगा । कथा व्यास ने धुव्र चरित्र, प्रहलाद चरित्र व हिरण्य कश्यप के वद का प्रसंग भी सुनाया। कथा के बीच में भजन व सत्संग भी हुआ जिस पर भक्त नाचने पर भी मजबूर हुए । इससे पूर्व प्रातः कालीन बेला में आचार्य गौरव ने यजमानों से देश में भाई चारे की भावना व कोरोना से निजात के लिए वैदिक मंत्रो के बीच आहुतियां दिलवाई। अंत में हुई महा आरती में पवन कुमार वार्ष्णेय, मुकेश पाराशर, सत्य प्रकाश शर्मा आदि ने भाग लिया ।

0 Response to "मनुष्य के श्रेष्ठ कार्य ही ले जाते है स्वर्ग की ओर- हरिकांत*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article