-->
सपा नेता ने शादी में किया अनोखा कन्यादान

सपा नेता ने शादी में किया अनोखा कन्यादान

सपा नेता ने शादी में किया अनोखा कन्यादान 
मंडल प्रभारी ललित शर्मा की रिपोर्ट
मेरठ/ हस्तिनापुर :   एक तरफ लगातार  देश में पैट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है और पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ ग़रीब मज़दूर मध्यम वर्ग सभी की कमर टूट चुकी है गैस में भी एलपीजी पर रिकार्ड वृद्धि हो चुकी है।
इसी के चलते हस्तिनापुर विधानसभा के ग्राम अल्लीपुर मोरना में सपा नेता किशोर वाल्मीकि ने पैट्रोल डीजल एलपीजी की बढ़ती कीमतों का अनोखे ढंग से शादी में कन्यादान के रूप में 2 लीटर पैट्रोल देकर  विरोध किया।
  दरसल आज सपा नेता हस्तिनापुर विधानसभा के अलीपुर मोरना मे बाबूराम  की बिटिया सुनीता कि शादी मे गांव पहुचे और कन्या दान के रूप मे दो लीटर पेट्रोल देकर पेट्रोल डीज़ल कि बढ़ती कीमतों का अनोखे अंदाज़ मे विरोध प्रदर्शन किया।  किशोर वाल्मीकि ने बताया कि सरकार लगातार पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाती जा रही है जिससे पेट्रोल डीजल की कीमत 100₹ के पार हो गई है ग़रीब मज़दूर वर्ग इस कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गया है एलपीजी के दाम में बेहताशा वृद्धि करना व सब्सिडी न देना केन्द्र सरकार की नीयत पर सवालिया निशान ही है
   इस मौके पर सपा नेता अमोद भडाना संदीप जाटव मनोज बंसल बलराम लौहरे आदि मौजूद रहे।

0 Response to "सपा नेता ने शादी में किया अनोखा कन्यादान "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article