
नशीले पाउडर की तस्करी एवं लूट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
नशीले पाउडर की तस्करी एवं लूट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
मण्डल प्रभारी एवं सम्वाददाता खलील अहमद
अलीगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के आदेशानुसार जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिहं गुनावत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम प्रशान्त सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोविन्द बल्लभ शर्मा के नेतृत्व में व0उ0नि0 ब्रह्मप्रकाश द्वारा टीम गठित द्वारा नारकोटिक्स के अन्तर्गत चलाये गये अभियान के दौरान अभियुक्त एहसान अली पुत्र अहमद अली निवासी गली न0- 5 जाकिर नगर जीवनगढ़ थाना क्वार्सी अलीगढ़ मूल निवासी इन्द्रा एम्क्लेव कॉलोनी मुबारकपुर थाना नागलोई दिल्ली उम्र करीब 25 वर्ष व नवाब उर्फ भोला पुत्र दयाराम निवासी धौरऊ थाना छतारी जिला बुलन्दशहर को गस्त के दौरान टीम द्वारा महेश्वरी इन्टर कालेज के मैदान से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ने जब अभियुक्तगणों की जामा तलाशी से 550-550 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद किया गया। पूँछतांछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा मथुरा रोड से एक मोबाइल ओप्पो कम्पनी का भी लूटा गया था। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त जेल भेजा जा रहा है ।अभियुक्तों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही लूट, चोरी अथवा नशीले पदार्थ की तस्करी जैसी घटनाओं में अंकुश लग सकेगा । क्षेत्र की स्थानीय जनता के निवासियों में सुरक्षा की भावना जागृत हुई व उनके द्वारा स्थानीय पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
0 Response to "नशीले पाउडर की तस्करी एवं लूट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें