
तेज रफ्तार के चलते हाईवे पर दो हादसे
तेज रफ्तार का कहर पर कहर
संवाददाता अनुज सिंधु की रिपोर्ट
हापुड : तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां तेज रफ्तार के चलते आज एक कार ने दो बाइक सवार एवं इस कार को जोरदार टक्कर मार दी तो वही अज्ञात वाहन ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया तथा कार चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के नेशनल हाईवे 9 पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा अंबेडकर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक व एक कार को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते जहां 2 लोग घायल हो गए तो वही एक अज्ञात वाहन ने भी एक बाइक पर सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां सभी चारों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया तो वही कार चालक को अपनी हिरासत में भी ले लिया।
बताया जा रहा है कि सभी घायलों को काफी गंभीर चोटें आई हैं जिनका डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है।
0 Response to "तेज रफ्तार के चलते हाईवे पर दो हादसे"
एक टिप्पणी भेजें