
शीशम का पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होते-होते बचा
शीशम का पेड़ गिरने पर बड़ा हादसा होते-होते बचा
मंडल प्रभारी ललित शर्मा की रिपोर्ट
मेरठ। रविवार को शास्त्रीनगर के आवास विकास चौराहे पर लगा शीशम का पेड़ अचानक से टूटकर गिर गया। पेड़ सड़क पर बीचों-बीच टूटकर गिया। गनीमत रही कि रविवार के चलते सड़क पर अधिक भीड-भाड़ नहीं थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि ये शीशम का पेड़ सड़क पर झुका हुआ था। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि वाहन चालकों के लिए ये तलवार की तरह हवा में लटक हुआ था। जो किसी भी वक्त टूट कर गिरने से किसी की भी जान ले सकता था।
चौकाने वाली बात यह है कि पेड़ का झुकाव चौराहे की ओर था। जबकि इसके नीचे एक पान की दुकान भी है। जहां पर दिन में काफी लोगों की भीड़ एकत्र रहती है। वहीं चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी भी गर्मी से बचने के लिए इस पेड़ की शरण में आ जाते थे। चौराहे पर शीशम का भारी पेड़ टूटकर गिरने से कई घंटे के लिए छोटी-बड़ी गाड़ियों की आवाजाही नहीं हुई। पेड़ टूटकर गिरने की यह घटना रविवार सुबह को बताई जा रही है। हालांकि पेड़ गिरने से किसी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। शीशम के पेड़ के गिरने से बिजली विभाग का एक खंभा व मेन लाइन की कुछ तारें जरूर टूट गई। पेड़ गिरने व बिजली के खंभे के गिरने की सूचना लोक निर्माण विभाग व बिजली विभाग के कर्मचारियों को दे दी गई है।
0 Response to "शीशम का पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होते-होते बचा"
एक टिप्पणी भेजें