-->
अन्नदाता द्वारा खड़ी फसल को आंग के हवाले करना बेहद ही चिंताजनक एवं पीड़ादायक - विवेक बंसल

अन्नदाता द्वारा खड़ी फसल को आंग के हवाले करना बेहद ही चिंताजनक एवं पीड़ादायक - विवेक बंसल

अन्नदाता द्वारा खड़ी फसल को आंग के हवाले करना बेहद ही चिंताजनक एवं पीड़ादायक - विवेक बंसल
मण्डल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
 अलीगढ़ : बिजनौर जनपद की चांदपुर तहसील के कुलचाना गाँव के किसान सोहित अहलावत द्वारा अपनी 6 बीघा गेंहूँ की खड़ी फ़सल को नष्ट किये जाने पर दुःख व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि ये कितनी पीड़ादायक बात है कि अन्नदाता किसान काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर लगभग 3 माह से आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है ये कितनी आश्चर्यजनक बात है कि जब किसान उन तथाकथित किसानों की भलाई वाले कृषि कानूनों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं तब सरकार क्यों उनपर अनावश्यक दवाब बना रही है उन कानूनों को लागू करने से सरकार को क्या फ़ायदा होगा ये तो प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी भी और उनके सहयोगी मंत्रीगण ही जाने लेकिन ये बात ज़रूर है कि इन कानूनों के चलते भारी क्षति भुगतनी होगी I मैं अन्नदाता किसान बंधुओं से अनुरोध करना चाहूँगा कि वे भावावेश में कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि उनकी क्षति हो क्योंकि मेहनत  और भरी लागत से पैदा की गई फ़सल को अपने हाथों से उजाड़ना काफ़ी दुखद एवं पीड़ादायक है I

0 Response to "अन्नदाता द्वारा खड़ी फसल को आंग के हवाले करना बेहद ही चिंताजनक एवं पीड़ादायक - विवेक बंसल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article