-->
आम आदमी पार्टी की महा पंचायत को लेकर रणनीतिक बैठक का आयोजन

आम आदमी पार्टी की महा पंचायत को लेकर रणनीतिक बैठक का आयोजन



आगामी  28 फरवरी को मेरठ में प्रस्तावित ' किसान महापंचायत" की तैयारियों के सिलसिले में आम आदमी पार्टी की "रणनितिक बैठक" गढ.रोड नयी मंडी हापुड  के सामने स्थित अम्बेडकर पुस्तकालय' पर आयोजित की गयी !
इस अवशर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष  सभाजीत सिंह ने कहा कि, एक तो  देश का अन्नदाता अपनी उपज का लाभकारी मूल्य न मिल पाने के कारण पहले से ही खून के आंसू रो रहा है ,दूसरे केन्द्र सरकार ने किसान विरोधी तीन काले कानून बनाकर  उनकी पीढा को और बढा दिया  है,आम आदमी पार्टी शुरु से ही  देश के किसानों के सुख दुख में साथ खडी हुई है !उन्होने आगे  कहा कि मेरठ में होने वाली किसान महापंचायत का आयोजन ,देश के किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने की कडी में  ही हो रहा है ,जिसे पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल सम्बोधित करेंगे!
"किसान पृकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष.महेश त्यागी ने 'कहा कि केन्द्र सरकार  देश के किसान की पीठ.में खंजर  घोंपने का काम कर रही, वहिं काले कानून खत्म कराने के लिये , आम आदमी पार्टी, किसानों के लिये सडक पर उतरने का काम करेगी!पार्टी अन्नदाता की धरती को देश के चुनिंदा कार्पोरेट घरानों की जागीर नहीं बनने देगी !
"जिलाप्रभारी ओमवीर यादव ने' सभी से अधिकाधिक तादाद में आगामी 28 फरवरी को' 'किसान महा पंचायत 'मे  मेरठ.पहुंचने का आह्वान किया !
"जिलाध्यक्ष डा० नरेन्द्र सोलंकि 'ने कहा कि ,मेरठ की "क्रान्ति धरा पर.होने वाली ,किसान महापंचायत' में पार्टी सुप्रीमों अरविंद.केजरीवाल का  एतिहासिक सम्बोधन पार्टी कार्यकर्ताओ में नयी ऊर्जा का नया संचार करेगा !
"प्रदेश पृवक्ता सी एम चौहान ने कहा कि सभी   कार्यकर्ता अपने किसान भाईयों के पास जायें ,और उन तक  अरविंद केजरीवाल जी का यह  संदेश  पहुचांये ,की आम आदमी पार्टी किसानों के  पीछे पूरी मजबूती से चट्टान की तरह खडी है ?,इसीलिये 28 फरवरी को अपने इस आश्वावस्न को पुख्ता करने वह मेरठ मे आ रहे हैं!   
 इस अवशर पर जिला पृवक्ता एडवोकेट ऋषिपाल सैनी, जिला सचिव धर्मेन्द्र ,उपाध्यक्ष पं० मनोज भारद्वाज,उदयवीर शर्मा,मयंक सोलंकी, जसमीत सिंह, आकाश त्यागी, रवीन्द्र पूनिया, रविकोरी,जसमीत,मनोजगुप्ता, टीकाराम,सरोज,सरीता,नीतू, हीरालाल जैनवाल, जोगिन्दरदास,मुस्लिम कुरैशी,अजय शर्मा,ब्रहमपाल सिंह,हरिओम शर्मा,वी०पी० सिंह,कपिल त्यागी, राहुल शर्मा, श्यामलाल,आकिल,आजाद,वीरेन्द्र ,आदि थे !

1 Response to "आम आदमी पार्टी की महा पंचायत को लेकर रणनीतिक बैठक का आयोजन"

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article