
मोदी सरकार लूट की सरकार विवेक - बंसल
मोदी सरकार लूट की सरकार - विवेक बंसल मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट अलीगढ़ : रसोई गैस पैट्रोल डीज़ल की कीमतों में लगभग 2 माह से भारी बढ़ोतरी की गई है और अब यात्री सुविधाओं के नाम पर बंद पड़ी हुई पैसेंजर रेल सेवाओं में से कुछ रेल सेवा मेल एक्सप्रेस के रूप में शुरू की गई हैं लेकिन रेल विभाग ने इन सेवाओं में रेल यात्रा का किराया दुगुना किये जाने से इनमें यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के ऊपर भारी बोझ पड़ेगा सरकार की इन करतूतों का विरोध करने के लिये आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारी हाथों में मूल वृद्धि विरोधी तख्तियां हाथों में लेकर थालियाँ बजाते हुए सरकार विरोधी नारेबाज़ी करते हुए मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड से सेंटर पॉइंट होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां रेलवे स्टेशन समक्ष धरने पर बैठ गए और रेल विभाग एवं रेल प्रशासन के विरुद्ध भारी नारेबाज़ी की।
इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन के कारण एक और तो जनता वैसे ही त्रस्त है दूसरी ओर सरकार ने कोरोना काल को जनता से लूट का बहुत बड़ा साधन बनाया हुआ है इतने लम्बे लॉकडाउन के बाद बेरोज़गारी काम धंधे चौपट होने से पीड़ित नागरिकों को सहायता देने के बजाये सरकार पैट्रोल डीज़ल रसोई गैस की कीमतों में प्रतिदिन भारी बढ़ौती कर रही है इस बढ़ोतरी के पीछे एक बहुत बड़ा राज़ है सरकार अपना ख़ज़ाना तो बहर ही रही है ऊपर से पिछले दरवाज़े से भाजपा की भी आर्थिक स्तिथि सुदृढ़ करने में लगी हुई है और अब जो नाम मात्र की पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जा रहा है उनके किराये भी दुगुने रखे गए हैं इस स्थिति में ग़रीब एवं मज़दूर वर्ग के नागरिक न तो रसोई गैस का स्तेमाल कर पायेंगे और न रेल का सफ़र कर पायेंगें I वर्ष 2014 से जबसे भाजपा सत्ता में आई है तबसे अबतक पैट्रोलियम पदार्थों पर बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी से 21 लाख करोड़ रूपये सरकार ने कमाए हैं इस कमाई का कोई भी लेखा जोखा देश की जनता के समक्ष नहीं रखा गया है एक जनकल्याणकारी सरकार द्वारा देश की जनता के प्रति अकल्याणकारी कार्य कर रही है ये देश की जनता का दुर्भाग्य है कांग्रेस पार्टी जनता की समस्याओं के लिये निरंतर संघर्ष कर रही है और आगे भी करती रहेगी I
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में माया गुप्ता, सबिया हसन, बेबी जॉन, परवीन साबरी, रेखा चौधरी, मधु सिंह, इमराना बेगम, ज्ञान प्रकाश सक्सैना, देवेन्द्र शास्त्री, सरदार दलजीत सिंह, अनिल वर्मा, तल्हा अबरार, यशवंत शर्मा, बाबुद्दीन, दिनेश चन्द्र शर्मा, शाहरुख़ खान, सोमवीर सिंह, नवेद खान, अनिल सिंह सिंह चौहान, उज़ैर दिलशाद, गोपाल मिश्रा, ठा० अमित सिंह, अंचित सिंह, लटूरिमल अग्रवाल, यामीन खान मेव, मोहनलाल पप्पू, भूदेव प्रसाद, शाहिद शैख़, सुनील कुमार जाटव, बॉबी वसी, बिजेंद्र सिंह बघेल, हनी यादव, एस.एम.शेहरोज़, सागर सिंह तौमर, आमिर मुताज़िर, शाहिद खान, गौरव ग्रीनलाइन, खालिद हाश्मी, अजय धनगर, चाँद खान, मुबश्शिर अली, रईस कुरैशी, राघवेन्द्र सिंह राघव, नईम अहमद, गिरवर शर्मा, अमीरुद्दीन लाला, नादिर खान, राकेश देशराजन, मोहम्मद कामरान, नादिर हुसैन मलिक, अतर सिंह, अजमेरी मलिक, फैसल मुस्तफा, नमो कुमार बब्बू, तेजवीर सिंह बघेल, ताज मोहम्मद, आज़म कुरैशी, माज़ अहमद, राजेश आर्या, लियाकत अली, संदीप दिवाकर, वसीम मलिक, अजीत कुमार शर्मा, अनवर अली, रामेश्वर दयाल सविता, मोहम्मद शाहिद, राहुल ठाकुर, शिवम् श्रेष्ठ, विक्रांत चौधरी, अनस खान, रिहान खान, सहित काफ़ी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे I
0 Response to "मोदी सरकार लूट की सरकार विवेक - बंसल"
एक टिप्पणी भेजें