
कृष्णाजलि सभागार में मिस मिस्टर एंड मिसेज अलीगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन
कृष्णाजलि सभागार मैं मिसेज ,मिस एवं मिस्टर अलीगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन किया
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : आजकल सोसाइटी रजिस्टर्ड द्वारा एक कृष्णाजलि सभागार में मिस मिस्टर एंड मिसेज अलीगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ आशा रानी वार्ष्णेय एवं सुषमा अग्रवाल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिसका संचालन अरुण तिवारी द्वारा किया गया
देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में 78 प्रतियोगियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के जजों डॉ आशीष मित्तल, डॉक्टर शिल्पा मजूमदार , सिमरन अरोरा, नैना मल्होत्रा(चंडीगढ़) के निर्णय के अनुसार मिसेज अलीगढ़ का ताज अंजली राज को मिला ।
सारिका रायजादा प्रथम रनर अप एवं नीलू राय द्वितीय रनर अप रही।
मिस अलीगढ़ का ताज हिमांशी उपाध्याय को मिला ।
अनन्या यादव प्रथम रनर अप एवं मालविका पाठक द्वितीय रनर अप रही।
मिस्टर अलीगढ़ का ताज राहुल राघव को मिला ।
यश सैनी प्रथम रनर अप एवं जितेंद्र सिंह सोढ़ी द्वितीय रनर अप रहे।
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों की कैटवॉक आकर्षण का केंद्र रही।
सोसाइटी अध्यक्ष कल्पना पंडित ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ विभव वार्ष्णेय,डॉ पुनीता अरोरा ,डॉ हर्ष गर्ग, डॉ अनूप कुमार,रिक्की मल्होत्रा, हरमीत मल्होत्रा,प्रदीप ठाकुर, ख्याति पंडित, विशन झा,ममता मिश्रा,अनिता मित्तल,रीता पाठक,पावनी पंडित,डॉ सुदर्शन तोमर,वैशाली राजपूत, प्रयाशु गोस्वामी,प्रतिमा झा,संजय पंडित का विशेष सहयोग रहा।
0 Response to "कृष्णाजलि सभागार में मिस मिस्टर एंड मिसेज अलीगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें