
डकैती की योजना बनाते हुये 06 शातिर चोर गिरफ्तार
डकैती की योजना बनाते हुये 06 शातिर चोर गिरफ्तार
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी खैर विकास कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खैर प्रवेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बनाते हुए गौमत चौराहे से 1- हरेन्द्र सिंह पुत्र रोहन सिंह नि0 ग्राम सकिपुर थाना छर्रा, 2- सौरभ पुत्र धाराजति निवासी ग्राम विधिपुर थाना सादाबाद जिला हाथरस 3- विनीत चौहान पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम ईटावरी थाना हरदुआगंज, 4- अनुज पुत्र स्वर्गीय रामदेव शर्मा नि0 बडागांव उकसाना थाना हरदुआगंज, 5- मोनू उर्फ यतेन्दर पुत्र कुंवर प्रसाद नि0 पुरैनी थाना छर्रा, 6- अंकित पुत्र रतन सिहं निवासी अहीर पाडा थाना हरदुआगंज, को गिरफ्तार किया गया । तथा मौके से 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज़,01 छुरा नाजायज़, 01 आलानकब सब्बल ,चोरी के 04 मोबाइल व लीड, 02 मोटरसाइकिल भी बरामद किय़े है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने सुरेन्द्र मोबाइल सैन्टर की छत काटकर मोबाइल फोन व फोन की ऐसेसिरीज आदि सामान की चोरी तथा थाना क्वार्सी शहर से लगभग 1 माह पूर्व रामघाट रोड पर 38 बटालियन पीएसी के सामने एक मोबाइल की दुकान की छत काटकर चोरी की थी। साथ ही थाना क्षेत्र गंगीरी मे मोबाइल की दुकान मे चोरी की एव क्वार्सी क्षेत्र के 12 नं पर परचून की दुकान मे चोरी कर रोडवेज पर स्थित एटीएम को तोडने का प्रयास भी किया था। इसके अतिरिक्त और भी अन्य जगहों पर पूछताछ में इन्होंने एटीएम चोरी करने के प्रयास की घटना को भी स्वीकार किया है। सभी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "डकैती की योजना बनाते हुये 06 शातिर चोर गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें