-->
अनोखे रक्तदान शिविर में महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ा, कुल 102 यूनिट रक्तदान*

अनोखे रक्तदान शिविर में महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ा, कुल 102 यूनिट रक्तदान*

 अनोखे रक्तदान शिविर में महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ा, कुल 102 यूनिट रक्तदान*
सम्वाददाता सुशील कपिल की रिपोर्ट
सहारनपुर, : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च) के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश में पहली बार फैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) द्वारा आयोजित हुए नारीशक्ति रक्तदान शिविर में महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बालाजी चेरिटेबल ब्लड बैंक में सुबह से ही महिलाये रक्तदान करने के लिए उत्साहित दिखी, कुल 102 महिलाओं ने अपने लहू का दान किया जबकि 74 महिलाएँ हीमोग्लोबिन की कमी के कारण रक्तदान करने से वंछित रह गयी।इस रक्तदान शिविर का विधिवत रूप से रिबन काटकर उद्घाटन डॉ० साक्षी मलिक (माइक्रोबायोलॉजिस्ट) द्वारा किया गया। साथ ही उन्होंने महिलाओं को शरीर मे खून की कमी को पूरा करने के लिए सुझाव भी दिये।

फैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के लिए ट्रस्ट की महिला कोर्डिनेटर ने इस शिविर की सफलता के लिए पूर्व से ही काफी प्रयास किए थे और जनपद भर में इस कैंप की सफलता के लिए महिलाओं को रक्तदान के प्रति पिछले 15 दिनों से जागरूक कर रही थी जिसका परिणाम आज 176 डोनर रजिस्ट्रेशन के रूप में देखने को भी मिला।
इसके उपरांत महिलाओं का आना लगातार जारी रहा, कुछ महिलाओं ने जहां पहली बार रक्तदान किया तो उनको बहुत ही अच्छा लगा वहीं कई महिलाओं ने 5 से 10 वी बार भी रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में रेयर नेगेटिव ग्रुप की महिलाओं ने भी रक्तदान किया।
शिविर संयोजक नीरू सिंह व सह- संयोजक सोनिया कपूर ने बताया कि महिलाओं में रक्तदान के प्रति दिखे उत्साह की जितनी सराहना की जाए कम है, जिन महिलाओं में आज हिमोग्लोबिन कम पाया गया है उन्हें अपने खानपान आदि का विशेष ध्यान रखने की सलाह भी दी गय जिससे कि उनका हीमोग्लोबिन कम ना होने पाए और वे अगली बार रक्तदान करने में सफल हो सके।

डॉ नीता यादव व श्रेया गुप्ता ने बताया कि इस बार हमारी महिला टीम ने इसमें पूरी सक्रियता से भागीदारी की और आज हम इन सभी महान नारी शक्तियों का हृदय से आभार व्यक्त करते है जिन्होंने आज उत्साह के साथ रक्तदान किया है, आज के दौर में जब महिलाये जेट प्लेन चलाने सहित उच्च पदों पर रहकर देश सेवा कर रही है तो रक्तदान में कैसे पीछे रह सकती है महिलाओं में रक्तदान करने के लिए ऐसी जाग्रति पहले कभी नही देखी।
इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से सभी रक्तदान करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र व गिफ्ट और जो महिलाये हीमोग्लोबिन की कमी के कारण रक्तदान नही कर पायी उनको भी गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान करने वाली महिलाओं में मुख्यत बबिता सैनी, कुसुम लता, डिम्पल पँवार  अनीता पुंडीर , वंशिका बजाज, रेखा सैनी, नीलम मोंगा, पूनम वर्मा  मनोरमा यादव, तरणजीत कौर, रीता गुप्ता, नेहा, उमा कश्यप, सिल्की तनेजा,सुमन कालरा, काजल डाबर, ज्योति छाबड़ा, भूमिका चावला, नंदनी, सलोनी ग्रोवर आदि ने रक्तदान किया।

0 Response to "अनोखे रक्तदान शिविर में महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ा, कुल 102 यूनिट रक्तदान*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article