
मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचा 25 हजार का इनामी शातिर चेन लुटेरा, चोरी की बाईक व तमंचा बरामद
मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचा 25 हजार का इनामी शातिर चेन लुटेरा, चोरी की बाईक व तमंचा बरामद
मंडल प्रभारी ललित शर्मा की रिपोर्ट
मेरठ : थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने मंगलवार 25 हजार रुपये के इनामी शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शातिर से एक चोरी की बाईक और एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए।
थाना ब्रह्मपुरी पुलिस को जानकारी मिली कि दिन में एक शातिर चेन स्नैचर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से बिजली बंबा बाईपास पर आ रहा है। ब्रह्मपुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिजली बम्बा वाईपास पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान शाप्रिक्स माल की तरफ से आ रही बाइक को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाश वापस भागने लगे। बाइक सवार बदमाशों की घेराबन्दी कर पकडने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तथा एक बदमाश फायरिंग करते हुये भाग निकला। घायल बदमाश ने अपना नाम फैसल उर्फ ईशू पुत्र युसुफ निवासी गली नंबर 4 काले जादू वाली गली मुमताज नगर मेरठ बताया। घायल अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का चेन स्नैचर तथा लुटेरा है। थाना ब्रहमपुरी मेरठ से गैगस्टर मे वांछित हैं तथा इनकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा 25000 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है। घायल को उपचार के लिए भेजा गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचा 25 हजार का इनामी शातिर चेन लुटेरा, चोरी की बाईक व तमंचा बरामद "
एक टिप्पणी भेजें