
हाईवे पर लूट व चोरी की घटना करने वाकई अवैध हथियार व चोरी के माल के साथ 4 गिरफ्तार 3 फरार
हाईवे पर लूट व चोरी की घटना करने वाकई अवैध हथियार व चोरी के माल के साथ 4 गिरफ्तार 3 फरार
सम्वाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
हापुड : जनपद के थाना देहात क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने अन्य राज्यों में जाकर खड़ी गाड़ियों में या फिर गाड़ी को ओवरटेक कर लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र के निर्देश पर क्षेत्र अधिकारी एस एन वैभव पांडे के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान स्वाट टीम ए के साथ कार्रवाई करते हुए हाईवे पर गाड़ी के बराबर में गाड़ी लगा कर या फिर गाड़ी के आगे ओवरटेक कर लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अवैध असला सहित चोरी व लूट की घटना से संबंधित 2 एलसीडी टीवी 2 इनवर्टर 4 बैटरी एवं 1,85,000 रुपए नकदी के साथ घटना में प्रयोग किया जाने वाला एक केंटर ट्रक भी बरामद किया है।
हमारे संवाददाता से एक प्रेस वार्ता के दौरान बात करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी एस एन वैभव पांडे ने बताया कि थाना देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऐसे चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो बिहार राज्य में जाकर ड्राइवरों से गुफ्तगू कर उनकी गाड़ी में लदे माल की रेकी कर लेते थे और उसके बाद या तो खड़ी गाड़ी में रखे माल को चोरी कर लेते थे या फिर ओवरटेक कर गाड़ी को रुकवा कर लूट की घटना को अंजाम दे देते थे इस दौरान उनके 3 साथी फरार होने में कामयाब रहे हैं तो वही गिरफ्तार आरोपियों में दो किठौर जनपद मेरठ के निवासी है तो वही दो जनपद हापुड़ के निवासी हैं गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी या लूट की घटना में प्रयोग किया जाने वाला कैंटर एवं लूट व चोरी से संबंधित सामान के साथ 1 लाख 85 हजार की नगदी एवं अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
0 Response to "हाईवे पर लूट व चोरी की घटना करने वाकई अवैध हथियार व चोरी के माल के साथ 4 गिरफ्तार 3 फरार"
एक टिप्पणी भेजें