
अभियंता संघ एनटीपीसी को 660 मेगावाट सौंपे जानेे के विरोध में उतरा
अभियंता संघ एनटीपीसी को 660 मेगावाट सौंपे जानेे के विरोध में उतरा
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़। कासिमपुर की नई इकाई 660 मेगावाट को एनटीपीसी को दोे साल के लिए सौंपे जाने केे विरोध में अभियंता संघ के बैनर तले बुधवार को परियोजना के मुख्य गेट के सामने सांकेतिक विरोध सभा का आयोजन किया।
इस दौरान प्रबंधन की दमनकारी नीतियों का कड़ा विरोध करते हुए नारे बाजी की। सभा की अध्यक्षता कर रहें इंजीनियर अभिषेक चौहान ने कहा इकाईयों को गैर तरीके एवं मनमाने ढंग से टारगेट देकर अधिकारियों को मानसिक तौर से परेशान करने का प्रबंधन के द्वारा खेल खेला जा रहा है जबकि परियोजना की इकाईयों की समय से ओवर हालिंग न करा कर मुख्यालय स्तर से टाला जा रहा है। इसके बावजूद हरदुआगंज की परियोजना प्रदेश को लगातार बिजली प्रदान कर रहीं है। ओएम बजट में पिछले दस सालों से कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि कार्यो एवं मैटेरियल लागत में लगातार बढ़ोतरी हुई है। मानक के अनुसार परियोजना की इकाईयों की ओवर हालिंग होनी चाहिए तथा तीन साल में एक बड़ी ओवर हालिंग होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए यूसी श्रीवास्तव ने कहा एनटीपीसी के पास कार्यदायी कंपनी तौशिबा की कोई इकाई नहीं है फिर भी नई इकाई 660 मेगावाट को देना प्रबंधन का हास्यापद काम है। जबकि प्रबंधन के पास कर्मठ कार्मिक और अधिकारियों की कमी नहीं है साथ ही नई इकाई चलाने में पूरी तरह से सक्षम है। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है अगर प्रबंधन ने अपने अधिकारियों एवं कार्मिकों की जायज मांग को नहीं सुना एवं तानाशाही रवैया अपनाए रखा तो अभियंता संघ मजबूरन निगम और प्रदेश हित में आंदोलन करने को बाध्य होगा।जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी।सभा का संचालन राहुल भट ने किया। इस दौरान कमर आलम, दीपक कुमार, आलोक त्रिपाठी, विजय त्रिवारी, संदीप कुमार, मयंक कुमार, जंग बहादुर सिंह, मोहम्मद रफी, शिवम, योगेश शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, अनुरंजन कुमार, अंकित गुप्ता, पुष्पेंद्र यादव, आनंद सुमन, नूर अहमद, दिलीप अग्रवाल, इंद्रा विजय सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, रामवीर सिंह, गोपाल कृष्ण आदि अभियंता मौजूद रहें।
0 Response to "अभियंता संघ एनटीपीसी को 660 मेगावाट सौंपे जानेे के विरोध में उतरा "
एक टिप्पणी भेजें