-->
सेठ उमेश कुमार मोदी का 70 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम

सेठ उमेश कुमार मोदी का 70 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम

सेठ उमेश कुमार मोदी का 70 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया मंडल0प्रभारी ललित शर्मा की रिपोर्ट
गाजियाबाद : जनपद के मोदी नगर मे मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन रायजादा सेठ उमेश कुमार मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । जन्मदिन के उपलक्ष्य में तीन दिन 3,4 व 5 मार्च को लक्ष्मी नारायण मंदिर(मोदी मंदिर) के गेट एवं मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर हजारों व्यक्तियों एवं गणमान्यों ने भंडारे में पहुँच कर प्रसाद ग्रहण किया । 
भंडारे में चर्चा थी कि अब मोदी नगर का विकास संभव हैं, उन्होंने कहा कि सेठ उमेश कुमार मोदी, मोदी नगर के संस्थापक अपने पूज्यनीय पिता जी स्व0  सेठ रायबहादुर गूजर मल मोदी के पद चिन्हों पर चल रहे हैं ।उनका मन मोदी नगर में और फैक्ट्रियां लगा कर एवं नगर में सौन्दर्यकरण कर स्मार्ट सिटी बनाने का है ।
भंडारे में मुख्य रूप से एन पी बंसल, अनिल गुप्ता, विजय सुलतानिया, एस एस कौशिक, वेद प्रकाश मलिक, नवल किशोर, डी डी कौशिक, अनिल बंसल, विधायक डॉ मंजू सिवाच,तहसीलदार उमाकांत कांत तिवारी, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह व फैक्ट्री के अधिकारी- कर्मचारी सहित हजारों व्यक्तियों ने भंडारे प्रसाद ग्रहण किया ।

0 Response to "सेठ उमेश कुमार मोदी का 70 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article