
जिलाधिकारी ने कोल तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जन समस्याएं*
*जिलाधिकारी ने कोल तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जन समस्याएं*
*शिकायतों का निस्तारण अभिलेखीय आधार पर निष्पक्षता एवं गुणवत्ता के आधार पर किया जाए*
*सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध एंटी भूमाफिया एक्ट के तहत हो कार्यवाही*
*आसन्न पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शरारती, असामाजिक, दबंग एवं आपराधिक छवि के व्यक्तियों को किया जाए पाबंद*
मंडल प्रभारी खलील अहमद की सूचना विभाग के साथ खास रिपोर्ट
अलीगढ़ : जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कोल तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील के सभागार में आयोजित किया गया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट किया कि किसी भी समस्या का निस्तारण अभिलेखीय एवं साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्षता एवं गुणवत्तायुक्त ढ़ंग से किया जाए जिससे शिकायतकर्ता को भविष्य में दोबारा शिकायत करने की आवश्यकता न पड़े। श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रदेश शासन सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने के लिए दृृृढ़ संकल्पित है और जनपद में इस क्षेत्र में अच्छा कार्य भी हुआ है। उन्होंने निर्देश दिये कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध एंटी भूमाफिया एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए।
सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निकट है, ऐसे में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों समेत निर्वाचन प्रक्रिया में लगे अधिकारियों का दायित्व है कि वह स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं स्वतंत्रतापूर्ण ढ़ंग से चुनाव सम्पन्न कराएं। उन्होंने निर्देश दिये कि पंचायत चुनावों के दृष्टिगत शरारती, असामाजिक, दबंग एवं आपराधिक छवि के व्यक्तियों को पाबंद किया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी पात्र है उसे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं- राशन, आवास, वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन की समस्याओं का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कर लाभ दिया जाए। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान, थाना समाधान, आईजीआरएस एवं अन्य स्तर से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में रामकली देवी पत्नी स्व. श्री सियाराम भूपालगड़ी थाना अकराबाद ने अवगत कराया कि उनका छोटा पुत्र रामबाबू जमीन को लेकर आये दिन मारपीट व उत्पीड़न करता है। जिस पर उन्होंने एसएचओ अकराबाद को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रामवीर सिंह निवासी इरखनी ब्लॉक अकराबाद ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के प्रार्थना पत्र के क्रम में उन्होंने सीएमओ को जनपद में सभी पात्र लाभार्थियों के नियमानुसार आयुष्मान कार्ड जारी करने के निर्देश दिये।
जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन के निर्देशानुसार सभी तहसीलों में आयोजित किया गया। डीएम के निर्देश पर उच्चाधिकारी की देख-रेख में सम्बन्धित एसडीएम द्वारा जनशिकायतों को सुना गया। तहसील कोल में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 61 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार तहसील गभाना में 23 के सापेक्ष 03 शिकायतों का निस्ताण किया गया। इगलास में 28 के सापेक्ष 04, खैर में 12 के सापेक्ष 02 एवं अतरौली में प्राप्त 32 शिकायतों में से 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ अनुनय झा, एसडीएम कोल श्रीमती अनिता यादव, पीडीडीआरडीए सचिन कुमार, तहसीलदार संतोष कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी,डीडी एग्रीकल्चर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
0 Response to "जिलाधिकारी ने कोल तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जन समस्याएं*"
एक टिप्पणी भेजें