-->
महिला दिवस पर सुपर फैमिना अवॉर्ड्स से नवाजीं गयीं अलीगढ़ कि बेटी सोनिया मित्तल*

महिला दिवस पर सुपर फैमिना अवॉर्ड्स से नवाजीं गयीं अलीगढ़ कि बेटी सोनिया मित्तल*

*महिला दिवस पर सुपर फैमिना अवॉर्ड्स से नवाजीं गयीं अलीगढ़ कि बेटी सोनिया मित्तल*
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ - महिला दिवस के उपलक्ष्य में एसआरएस एंटरटेनमेंट द्वारा स्किल सुपर फैमिना अवॉर्ड्स 2021 का आयोजन दिल्ली में किया गया। आयोजक अनिल अरोरा द्वारा किया गया जिसमें अलग अलग जगहों से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली महिलाओं का चयन किया गया। जिसमें अलीगढ़ की बेटी सोनिया मित्तल जो कि एक मॉडल व ऐक्टर्स है उनको इस सम्मान से नवाजा गया सोनिया मित्तल को क्राउन पहना कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर साहनी ने सम्मानित किया। नौरंगाबाद बी दास कंपाउंड निवासी सोनिया मित्तल इस सम्मान का श्रेय अपने परिजनों को देती है। जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ने में हर कदम पर उनका साथ दिया। सोनिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आज महिलाएं महिला शशक्तिकरण की हर क्षेत्र में मिसाल कायम कर रही है। आज महिलायें पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर बढ़ रही है।

0 Response to "महिला दिवस पर सुपर फैमिना अवॉर्ड्स से नवाजीं गयीं अलीगढ़ कि बेटी सोनिया मित्तल*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article