
मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत ’’हक की बात‘‘ कार्यक्रम का आयोजन
मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत ’’हक की बात‘‘ कार्यक्रम का आयोजन
सम्वाददाता मौहम्मद सलमान की रिपोर्ट
हाथरस : "हक की बात" कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओ द्वारा कैरियर तथा उच्च शिक्षा हेतु प्रश्न पूछे गए तथा मार्गदर्शन की अपेक्षा की गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्राओ का मार्गदर्शन किया तथा बताया कि किसी भी दिशा में आगे बढ़ने से पहले व किसी भी क्षेत्र में कैरियर बनाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप अच्छे इंसान बनें। साथ ही बताया कि कम सुविधा पाने वाले छात्र अधिक कामयाबी पाते हैं। इसलिए जीवन मे सुविधाओं के अभाव पर ध्यान न देते हुए अपने जुनून व अनुशाशन के बल पर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए। साथ ही जिलाधिकारी ने रोजर फेडरर का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने हुनर का सही दिशा में उपयोग करने हेतु तथा पढ़ाई में निरंतरता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र करुणा चैधरी द्वारा पूछा गया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है। मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर ने बताया कि छत्राओ को अपनी रुचि के अनुरूप विषय का चुनाव करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। जिला प्रोबेशन अधिकारी डी0के0 सिंह द्वारा अभ्युदय योजना पर प्रकाश डालते हुए आगे बताया गया कि इस दिशा में आगे बढ़ने हेतु नीट की परीक्षा की तैयारी करें तथा आरम्भ से ही जीव विज्ञान विषय पर मजबूत करने हेतु निर्देशित किया।
अन्य छात्रा प्रिया तथा चित्रा ने आई पी एस अफसर बनने हेतु जानकारी मांगी गई तत्क्रम में जिलाधिकारी ने सिविल सेवा के विषय मे विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती ऋतु गोयल द्वारा बालिकाओ को गोल निर्धारित कर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया गया। जीएसऐएस इंटर कॉलेज मुरसान की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अहिंसा नाइटेंगल ने छत्राओ का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए बताया गया कि वे प्रयास करें कि सीधे परीक्षा पास कर प्रधानअध्यापक का पद प्राप्त करें। इस आर जी अन्तर कॉलेज की छात्रा सोनिया राघव ने बताया कि उनकी आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं है तत्क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा अभ्युदय योजना तथा अन्य उपायों से उनकी भरसक मदद करने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अनेक महिलाओ द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया तथा जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये।
इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकरी मोनिका गौतम, सेंटर मैनेजर मनीषा भारद्वाज, परामर्शदाता नीतू, प्रतिष्ठा, ज्योति, सीमा कैलाश आदि के साथ घरेलू महिलाओ तथा स्कुली छात्राओ ने प्रतिभाग किया।
0 Response to "मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत ’’हक की बात‘‘ कार्यक्रम का आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें