-->
पेड़ पर लटकता मिला पीएसी के जवान का शव

पेड़ पर लटकता मिला पीएसी के जवान का शव

पेड़ पर लटकता मिला पीएसी के जवान का शव
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़। क्वार्सी क्षेत्र में बौनेर स्थित 45वीं  पीएसी बटालियन में बुधवार देर रात एक पीएसी कर्मी ने फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली, शव पेड़ पर लटकता मिलने से खलबली मच गई। खबर पर स्वजन भी अलीगढ़ आ गए हैं। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलेसर (एटा) के अरनियां गांव निवासी 25 वर्षीय भूपेंद्र कुमार पुत्र प्रमोद कुमार 45वीं वाहिनी पीएसी में वर्ष 2019 बैच के सिपाही थे। बुधवार देर रात भूपेंद्र अपनी बैरक से अचानक गायब हो गए, देर रात साथियों के तलाशने पर पीएसी परिसर स्थित बैरक व मंदिर के पीछे एक पेड़ पर उसका शव फंदे से लटकता मिला। पीएसी कर्मी की खुदकुशी की खबर पर खलबली मच गई, रात में ही पीएसी से जुड़े तमाम अफसर व इलाका पुलिस मौके पर आ गई। क्वार्सी इंस्पेक्टर छोटे लाल ने बताया कि पीएसी कर्मी ने खुदकुशी क्यों की इस बारे में अभी जांच की जा रही है।

0 Response to "पेड़ पर लटकता मिला पीएसी के जवान का शव"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article