-->
किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम कुलदेव सिंह को सौंपा। 
ज्ञापन में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बनाए तीनों कृषि कानून को वापस लेने, विद्युत विभाग को प्राइवेट सेक्टर में न दिए जाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी का कानून बनाने, निराश्रित पशुओं से किसानों की फसल को बचाने के लिए व्यवस्था करने, नलकूप संयोजन का ग्रामीण बिजली के रेट पर बिल देने की मांग की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। रसोई गैस की कीमत भी बढ़ा दी गई हैं। किसानों की दुगनी आय करने का वादा करने वाली सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। किसान, मजदूर, गरीब, आम जनता सभी महंगाई से की मार झेल रहे हैं। इस मौके पर राधेश्याम सिंह, ऊदल सिंह, सबरजीत, महीलाल, राजकिशोर, नेत्रपाल, होतीलाल, विक्रम सिंह, सत्यवीर सिंह, उमा चौधरी आदि मौजूद थे।

0 Response to "किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article