
महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में तैयारियां शुरू
महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में तैयारियां शुरू
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवालयों में तैयारियां शुरू हो गई हैं, मंदिरों में साफ-सफाई, रंगरोगन आदि का कार्य तेजी से चल रहा हैं। शहर में प्राचीन शिव मंदिरों में खेरेश्वरधाम, अचलेश्वरधाम व मंगलेश्वर महादेव मंदिर हैं।
11 मार्च दिन गुरुवार को महाशिवरात्रि का पर्व है, इसको देखते हुए शिव मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। लोधा क्षेत्र स्थित खेरेश्वरधाम मंदिर समिति के अध्यक्ष ठा. सत्यपाल सिंह ने बताया कि मंदिर में साफ-सफाई का कार्य शुरू हो गया है और शिवलिंग स्थल पर चारों ओर से लगी रेलिंंग ठीक की जा रही हैं, गेट पर भी पुताई का काम शुरू होने वाला है। ठा. सत्यपाल सिंह ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा के लिए 100 से अधिक सेवादार भी लगाए जाएंगे। अचलताल स्थित अचलेश्वरधाम मंदिर में इन दिनों तैयारियां जोरों पर हैं।
0 Response to "महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में तैयारियां शुरू "
एक टिप्पणी भेजें