
ऊर्जा भवन पर कर्मचारियों का प्रदर्शन
ऊर्जा भवन पर कर्मचारियों का प्रदर्शन
मंडल प्रभारी ललित शर्मा की रिपोर्ट
मेरठ : पश्चिमांचल के 14 जिलों के बिजली कर्मचारी सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर ऊर्जा भवन पर जुटे। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और धरना दिया। आंदोलन के पांचवें चरण में सोमवार को पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों के बिजली कर्मचारी एकत्रित होकर ऊर्जा भवन पर पहुंचे और प्रदर्शन के बाद धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि 2600 में दम नहीं और 4600 कम नहीं की मांग उठाई और वेतन वृद्धि की मांग की। दोपहर तक धरने में मेरठ के साथ ही मुरादाबाद और सहारनपुर समेत कई जिलों से कर्मचारी पहुंच चुके थे। धरना प्रदर्शन शाम तक चलेगा। बिजली कर्मचारी शाम को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एमडी को सोपेेंगे।
0 Response to "ऊर्जा भवन पर कर्मचारियों का प्रदर्शन "
एक टिप्पणी भेजें