
हापुड़ के दर्जनों गांवों में उत्तर प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा के तत्वावधान में गांव कर्मिक अनशन का हुआ आगाज*
*हापुड़ के दर्जनों गांवों में उत्तर प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा के तत्वावधान में गांव कर्मिक अनशन का हुआ आगाज*
सम्वाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
हापुड : केंद्र सरकार द्वारा निर्मित तीन कृषि कानूनों के विरुद्ध तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपज की खरीद कि गारंटी का कानून की मांग को लेकर पिछले तीन माह से दिल्ली के सीमाओं पर डटे रहने के बावजूद कोई सफलता नहीं मिलने पर आंदोलन को नए स्वरूप में आज से प्रत्येक गांव ओर प्रत्येक किसान व मजदूर को आंदोलन से जोड़ने के लिए आंदोलन को नए स्वरूप में चलाने का अभियान शुरू किया गया जिसमें आस पड़ोस के गावों के विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े कार्य कर्ता एकत्र हुए तथा आंदोलन के नए स्वरूप पर चर्चा की गई जिसमें निर्णय लिया गया की प्रत्येक गांव में प्रत्येक दिन पांच किसान व मजदूर मिलकर अनशन पर किसी सार्वजनिक स्थल पर बैठें,11बजे कृषि बिल की कमियों के संबंध में तथा एम एस पी पर खरीद की जरूरत ओर गन्ने कि कीमत बढ़ाए जाने व भुगतान आदि की समस्याओं पर चर्चा कर किसानों को समझाया गया तथा तीन बजे अनशन रत किसान दो दो मिनट का अपना परिचय सहित वक्तव्य प्रधान मंत्री जी व मुख्य मंत्री जी को सोशल मीडिया के माध्यम से भेंजेंगे तथा सप्ताह में ऐक दिन किसानों गांव से अनाज आदि एकत्र कर भंडारा किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के 22 किसान संगठनों ने मिलकर उत्तर प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा का गठन किया गया है जिसकी घोषणा 23 फ़रवरी को प्रेस क्लब दिल्ली में की गई थी उक्त आंदोलन उत्तर प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा के तत्त्वाधान में किया गया
ग्राम दादरी मे उत्तर प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा के तत्वावधान में तीनों कृषि कानूनों के विरुद्ध व कृषि उपज की एम एस पी पर खरीद की गारंटी की मांग को लेकर धरना दिया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदीप चौधरी व उद्घाटन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता मुकुल कुमार त्यागी ने कि धरने में हरवीर सिंह, मुन्नू प्रधान मदन पाल सिंह, परिवेक्षपर्यवेक्षक बबलू हुड्डा ,रामजीत (आचार्य कोच) विनोद हुड्डा ,चौधरी धर्मवीर सिंह
ग्राम *श्यामपुर* में नरेन्द्र सिंह, रामवीर सिंह, रिछपाल सिंह नत्थू सिंह ,वेदपाल सिंह ग्राम *अटूटा* से विक्रम सिंह, वीरेन्द्र कोरी, रामपाल सिंह, अंकुर सिंह, वीरपाल सिंह, उर्फ ब्बबू रणपाल सिंह, ग्राम *धनौरा* में विनीत त्यागी,जयभगवान त्यागी ,हिन्दवीर सिंह ,पूरण त्यागी ग्राम *वझीलपुर* जिला मीडिया प्रभारी में ज्ञानेंद्र त्यागी , ताराचंद जाटव ,मुनिराज त्यागी, महेंद्र सिंह , प्रेम जाटव , चमन सिंह ग्राम *ततारपुर* में जिला सयोंजक चौ० वीरपाल सिंह के नेतृत्व में भी पांच किसानों ने कर्मिक अनशन किया।
0 Response to "हापुड़ के दर्जनों गांवों में उत्तर प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा के तत्वावधान में गांव कर्मिक अनशन का हुआ आगाज*"
एक टिप्पणी भेजें