
नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के चयन के लिए हुआ साक्षात्कार*
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के लिए साक्षात्कार का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गाॅधी सभागार में किया गया। गुरूवार को आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया में अतरौली, बिजौली, गंगीरी एवं अकराबाद विकास खण्ड के आवेदकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साक्षात्कार प्रक्रिया में भारत सरकार से नामित अनुज कुमार वार्ष्णेय भी सदस्य के रूप में शामिल रहे।
सीडीओ द्वारा बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की एनवाईवी योजना में आवेदकों का राष्ट्रीय स्वयं सेवकों के लिए साक्षात्कार लिया गया है। 04 मार्च से आरम्भ साक्षात्कार 06 मार्च तक चलेंगे। उन्होंने बताया कि एनवाईवी का मुख्य उद््देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे युवक-युवतियों को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में सम्मिलित करते हुए धरातल पर युवक-युवतियों के मध्य नेतृत्व का विकास करना है।
जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी ने बताया कि 05 मार्च शुक्रवार को टप्पल, चण्डौस, इगलास एवं गोण्डा विकास खण्ड के आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाएगा। शेष बचे 04 विकास खण्डों के आवेदकों का साक्षात्कार 06 मार्च शनिवार को होगा। खबर लिखे जाने तक गुरूवार को आयोजित साक्षात्कार में ब्लाॅक बिजौली के 47 आवेदकों के सापेक्ष 23, अतरौली के 55 आवेदकों के सापेक्ष 23 एवं गंगीरी के 36 आवेदकों के सापेक्ष 22 अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया।
*स्नातक, परास्नातक बी.टेक योग्यताधारियों ने भी दिया साक्षात्कार*
गुरूवार को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के लिए आयोजित साक्षात्कार में उच्च योग्यताधारी आवेदकों द्वारा भी साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लिया गया। स्वयंसेवकों के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल के सापेक्ष इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक एवं बी.टेक योग्यताधारी शामिल रहे। चयनित युवाओं को एक वर्ष के लिए संगठन के विभिन्न कार्यों एवं उन्हें प्रशिक्षण दिलाने के लिए 5000 रूपये प्रतिमाह मानदेय भी दिया जाएगा।
*क्या है नेहरू युवा केन्द्र*
सुश्री तन्वी ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र खेल मंत्रालय के अन्तर्गत कार्य करने वाली आॅटोनोमस संस्था है जो ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने के लिए कार्य करती है।
0 Response to "नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के चयन के लिए हुआ साक्षात्कार*"
एक टिप्पणी भेजें