
नगर निगम ने छेड़ा सड़कों से धूल हटाने का अभियान
नगर निगम ने छेड़ा सड़कों से धूल हटाने का अभियान
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़। मण्डलायुक्त गौरव दयाल के निर्देशों पर महानगर के प्रमुख मार्गो की सफाई का काम मैकेनिकल मशीनों से कराये जाने के निर्देशों के क्रम में नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने नगर निगम की तीन मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों से नगरीय क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों की सफाई कराये जाने के लिये रूट निर्धारित किया है। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त व वरिष्ठ प्रभारी वर्कशाॅप अरूण कुमार गुप्त को नियमित रूप से महानगर के सभी सड़कों की सुबह व रात्रि में रोड़ स्वीपिंग मशीनों से सफाई की निगरानी रखने के निर्देश जारी किये है।
महानगर के जीटी रोड, रामघाट रोड, मैरिस रोड, लाल डिग्गी रोड, केला नगर, जेल फ्लाई ओवर अनुप शहर बाईपास आदि मुख्य सड़कों पर एक बड़ी व दो छोटी रोड़ स्वीपिंग मशीन युद्धस्तर पर सफाई करने में लग गयी है। नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि प्रमुख सड़कों की मैकेनिकल मशीनों से सफाई कराये जाने के लिये 5 मार्च से 20 मार्च, 2021 तक युद्धस्तर पर रोड स्वीपिंग मशीन से अभियान चलाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसकी निगरानी के लिये अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार गुप्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
0 Response to "नगर निगम ने छेड़ा सड़कों से धूल हटाने का अभियान"
एक टिप्पणी भेजें