
शिव भक्तों के लिए ओम श्री अमरनाथ सेवा समिति का सेवा शिविर हुआ शुभारम्भ
शिव भक्तों के लिए ओम श्री अमरनाथ सेवा समिति का सेवा शिविर हुआ शुभारम्भ
सम्वाददाता राहुल कुमार शर्मा की रिपोर्ट
अलीगढ़ : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्त कांवरियाओं की सेवा के लिये मार्ग में सेवा शिविर लगाए जाते हैं, इसी क्रम में आज ओम श्री अमरनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित महाजन पैलेस होटल के समक्ष कांवरिया सेवा शिविर का शुभारम्भ अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने किया इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी सुनील अग्रवाल ने जानकारी दी कि हमारी संस्था शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु कांवरियों के लिये सेवा शिविर तो प्रतिवर्ष शिवरात्रि पर लगाती है इसके साथ साथ एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम अमरनाथ यात्रा के दौरान अमरनाथ यात्रा मार्ग में काफ़ी विशाल स्तर पर एक लंगर चलता है जहाँ 24 घंटे श्रद्धालुओं को खान पान की सुविधा उपलब्ध रहती है संस्था के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि आपकी संस्था के समक्ष पदाधिकारीगण एवं स्वयंसेवक इस पुनीत कार्य के लिये बधाई के पात्र हैं और मेरी ये हार्दिक अभिलाषा है कि आप लोगों के ये सेवाकार्य और भी बड़े स्तर पर संपन्न होवें I इस अवसर पर उपस्थित लोगों में दीपक वारदाना, गौरव वार्ष्णेय, मुकेश वार्ष्णेय, शिवम्, सुनील राजदरबार, विपिन, संजय प्रकाश, पवन किराना, विक्की गुप्ता, विपिन दीक्षा, राहुल आदि प्रमुख रूप से से उपस्थित थे I
0 Response to "शिव भक्तों के लिए ओम श्री अमरनाथ सेवा समिति का सेवा शिविर हुआ शुभारम्भ"
एक टिप्पणी भेजें