
एसपी ने किया चौकी प्रभारी को स्थानांतरित तो गौरैया उड़ान दस्ते ने किया सम्मानित
एसपी ने किया चौकी प्रभारी को स्थानांतरित तो गौरैया उड़ान दस्ते ने किया सम्मानित
सम्वाददाता दीपक कश्यप की रिपोर्ट
हापुड : पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार यादव द्वारा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के तहत चौकी प्रभारी साइलो प्रथम विनीत मलिक को थाना बाबूगढ़ में तैनाती दी गई जिसके बाद साइलो प्रथम चौकी पर गौरैया की उड़ान संस्था की टीम द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें अंग वस्त्र गुलदस्ता एवं एक गौरैया का घर भेट कर सम्मानित किया गया।
गौरैया की उड़ान की टीम द्वारा जहां उनके कार्यकाल की प्रशंसा की गई तो वही इस अवसर पर मौके पर पुनीत शर्मा एलआईसी वाले, दिनेश सिंह, नीरज शर्मा, सचिन सिरोही, रोहित तिवारी आदि के साथ-साथ चौकी का तैनात समस्त स्टाफ मौजूद दिखाई दिया।
0 Response to "एसपी ने किया चौकी प्रभारी को स्थानांतरित तो गौरैया उड़ान दस्ते ने किया सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें