
गौशाला प्रभारी नशे में धुत
गौशाला प्रभारी नशे में धुत
हापुड : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर घूमने वाले आवारा गोवंश के लिए अस्थाई गौशाला का निर्माण कर सरकारी खर्चे पर चार एवं उनके लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ देखरेख करने के लिए आदमियों की व्यवस्था की गई परंतु आज रात्रि में दसतोई रोड पर स्थित एक अस्थाई गौशाला को चेक किया गया तो यहां पर खुले में जहां कुछ गोवंश घूम रहे थे तो वही शराब के नशे में धुत इस गौशाला के प्रभारी दिखाई पड़ रहे थे।
इस अवसर पर जवाब हमारे संवाददाता द्वारा इस प्रभारी से बात की गई तो उसने बताया कि खुले में बनी इस गौशाला में किसी भी गोवंश को कोई खतरा नहीं है अगर सर्दी लगेगी तो गोवंश बनाएगी तीन सेट के नीचे जाकर बैठ जाएगा आ नेता खुलेआम घूमेगा जब प्रभारी महोदय से उनकी सुरक्षा को लेकर बात की गई तो उन्होंने सुरक्षा के संबंध में किसी भी खतरे के ना होने की बात कह डाली।
जबकि आपको बता दें कि अभी 2 दिन पूर्व ही गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गोवंश को चोरी कर अवैध कटान करने वाले गौ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
अब सोचने वाली बात यह है कि कहीं ऐसे ही गौशाला से यह गौ तस्कर कई गांव में चोरी कर अवैध कटान के धंधे में संलिप्त तो नहीं यह एक बड़ी जांच का विषय है और अगर ऐसा है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री की इच्छा के साथ साथ हिंदू भावना का अपमान ही होगा।
0 Response to "गौशाला प्रभारी नशे में धुत"
एक टिप्पणी भेजें