
कपड़े का थैला इस्तेमाल करने के लिए नगर आयुक्त का नुक्कड़ नाटक जागरूकता कार्यक्रम
कपड़े का थैला इस्तेमाल करने के लिए नगर आयुक्त का नुक्कड़ नाटक जागरूकता कार्यक्रम
मंडल प्रभारी खलील अहमद
अलीगढ़। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अलीगढ़ को अव्वल बनाने के लिए दिन-रात जुटे उपाध्यक्ष नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की मुहिम के तहत अलीगढ़ को पॉलिथीन मुक्त बनाने का भी बीड़ा उठा लिया है।
उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त ने बताया स्वच्छ सर्वेक्षण की मुहिम के तहत महानगर के प्रमुख चौराहों गली मोहल्ले व बाजारों में दुकानदार व नागरिकों को पॉलिथीन त्यागने और कपड़े की थैली का इस्तेमाल करने को आदत बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक का सहारा लिया है। महानगर वासियों को पॉलीथिन के दुष्प्रभाव और भविष्य में पॉलिथीन की वजह से आने वाले संकट से रूबरू कराने के उद्देश्य से उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त ने सेंटर प्वाइंट, सराय हकीम, रसलगंज, बाराद्वारी, रेलवे रोड, अमीन निशा, रामघाट रोड व समद रोड उदय सिंह जैन रोड पर अनुभवी ड्रामा व आर्ट क्लब लखनऊ के विद्यार्थियों के ग्रुप से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है।
उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा नुक्कड़ नाटक जनहित योजनाओं व जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का सीधा व सरल साधन है अलीगढ़ वासियों को पॉलीथिन के दुष्प्रभाव और कपड़े का थैला इस्तेमाल करने के लिए नगर निगम द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया आने वाले दिनों में अलीगढ़ नगर निगम का प्रयास महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में कपड़े का थैला बांटने का रहेगा ताकि लोग पॉलिथीन को किसी भी तरह त्यागने का प्रयास कर सकें। उन्होंने कहा अलीगढ़ को पॉलिथीन मुक्त बनाने में शहर वासियों व व्यापारियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है पॉलिथीन मुक्त अलीगढ़ और पॉलिथीन मुक्त उत्तर प्रदेश की परिकल्पना सभी के सहयोग से ही पूर्ण की जा सकती है।
0 Response to "कपड़े का थैला इस्तेमाल करने के लिए नगर आयुक्त का नुक्कड़ नाटक जागरूकता कार्यक्रम"
एक टिप्पणी भेजें