
पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले चार नटवरलाल दबोचे।
पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले चार नटवरलाल दबोचे।
फर्जी ढंग से खरीददार या बिचौलिया( दलाल) बनकर करते थे काम
सम्वाददाता मौहम्मद आरिफ खान सैफ़ी की रिपोर्ट
बहादुरगढ़ : एस पी नीरज कुमार जादौन के अपराध पर अंकुश लगाने के अनुपालन में ए एस पी सर्वेश मिश्रा के निर्देशानुसार गढ़मुक्तेश्वर सी पवन कुमार के निर्देशन में थाना बहादुरगढ़ प्रभारी राजीव कुमार बालियान के नेतृत्व में थाना पुलिस नेे मुखबिर की सूचना पर चार लोगों को हिरासत में लिया है।
थाना प्रभारी राजीव कुमार बालियान ने बताया कि डालचंद,हंसराज एवं जौसी सिंह निवासी हापुड़ एवं विपिन कालिया निवासी गढ़ी जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है।यह लोग फर्जी ढंग से दलाल बनकर या कहीं खरीद दार बनकर लोगों को अनेको प्रकार से झांसा देकर जमीन की खरीद-फरोख्त करते थे। इनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एस एस आई लालाराम शर्मा, एस आई नितिन वर्मा, सुनील कुमार , रविन्द्र,सुनील कुमार की टीम रहे है।
0 Response to "पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले चार नटवरलाल दबोचे।"
एक टिप्पणी भेजें