
डाक विभाग ने एइपीएस महा लोगिन डे का किया आयोजन
डाक विभाग ने एइपीएस महा लोगिन डे का किया आयोजन
संवाददाता दीपक कश्यप की रिपोर्ट
हापुड : डाक विभाग द्वारा 5 मार्च 2021 शुक्रवार को आम जनता के हित के लिए एइपीएस महा लोगिन डे पूरे उत्तर प्रदेश में मनाया जा रहा है एइपीएस यानी आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की एक ऐसी अनूठी और आकर्षक योजना है जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक में खाते की रकम को डाकघर के माध्यम से केवल आधार नंबर बताते हुए और अपनी बैंक का नाम बता कर बिना किसी शुल्क के घर बैठे भी अपने खाते की रकम को प्राप्त कर सकता है कोरोना काल के कठिन दौर में जब लॉकडाउन अवधि में घर से बाहर निकलने पर पाबंदी थी उस समय भी डाकघर के छोटे से छोटे गांव देहात नगर कस्बा मोहल्ला शहर के डाकिया पोस्टमैन द्वारा कोरोना के कर्म योद्धाओं की भांति एक कठिन ड्यूटी करते हुए अपनी बायोमेट्रिक मशीन पर ग्राहक का अंगूठा लगाकर और उससे आधार और बैंक का नाम पता कर किसी व्यक्ति को घर बैठे जरूरत की रकम उपलब्ध कराते हुए एक संकटमोचन का कार्य भी किया है और कोरोना काल के अवधि में एक मसीहा के रूप में उभरते हुए डाकघर के पोस्टमैन डाकियौ ने उन तमाम जरूरतमंद असहाय वृद्ध बीमार और जरूरतमंद लोगों को उनके घर पर ही उनके किसी भी बैंक का पैसा जरूरतमंद को उपलब्ध करा कर एक नेक काम किया है इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए अब 5 मार्च 2021 शुक्रवार को सभी आम जनता को यह सुविधा एक विशेष कार्य दिवस एइपीएस महा लॉगिन डे पर पूरे दिन प्रत्येक जगह डाक विभाग यह सुविधा विशेष रूप से उपलब्ध करवा रहा है और चलता एटीएम, और वह भी आपके ही पास ,आपका बैंक, आपके द्वार ,को चरितार्थ कर रहा है जिसमें हापुर प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर अरुण मोहन शंकधर और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक हापुड़ मैनेजर सोनल गोयल द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया की उच्च अधिकारी प्रवर अधीक्षक डाकघर गाजियाबाद मंडल अभिषेक सिंह के निर्देशानुसार सभी डाक कर्मचारी विभिन्न स्थानों पर केमप लगाते हुए यह सुविधा विशेष रुप से पब्लिक को उपलब्ध करा कर एइपीएस का महा लोगिन डे 5 मार्च 2021 को मनाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद जनता इस बेहतरीन जनउपयोगी योजना से लाभान्वित हो सके और आम जनमानस को डाकघर की अति आधुनिकतम आकर्षक जनहितकारी उन तमाम बेहतरीन लाभप्रद योजनाओं की भी जानकारी उपलब्ध हो सके इस अवसर पर 5 मार्च 2021 को प्रात से ही साय काल तक डाकिया पोस्टमैन एवं डाकघर सभी जनता की सेवा में लगेंगेऔर आम जनता भी नजदीक के पोस्ट ऑफिस या अपने डाकिया पोस्टमैन से संपर्क कर सभी आम नागरिक इसका फायदा भी उठा सकते हैं डाकघर द्वारा पहले से ही विभिन्न प्रकार की जनहितकारी योजनाएं बचत योजनाएं डाक जीवन बीमा आदि लाभप्रद जनता को पहले से ही आकर्षक ब्याज पर उपलब्ध करवा रहा है एवं भरोसे का प्रतीक अति विश्वसनीय केंद्रीय डाक विभाग एक आम जनमानस पर एक अमिट छाप भी छोड़ते हुए लगातार निरंतर शतत पब्लिक सेवा में लगा हुए हैं ।
0 Response to "डाक विभाग ने एइपीएस महा लोगिन डे का किया आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें