
पड़ोसी के घर से लापता लड़की का शव मिलने से फैली सनसनी
पड़ोसी के घर से लापता लड़की का शव मिलने से फैली सनसनी
सम्वाददाता अनुराग अग्रवाल की रिर्पोट*
अनूपशहर ---- 25 फरवरी से लापता रचना पुत्री खुशीराम 12 वर्ष निवासी सिरोरा की लाश पड़ोसी के घर से हुई बरामद। खुशीराम ने बताया कि 25 तारीख को रचना अपने परिवार के साथ खेत पर काम कर रही थी। नाश्ते के पश्चात वह पानी पीने के लिए अपने घर गई लेकिन वापस नहीं लौटी तो उन्होंने गांव तथा आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चला। मंगलवार को पुलिस तथा गांव के लोगों ने गांव में तलाश करने पर रचना का शव खोदकर निकाला। उपरोक्त घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह उपजिलाधिकारी पदम सिंह सीओ अनूपशहर रमेश चंद्र त्रिपाठी सीओ शिकारपुर गोपाल दास सीओ डिबाई वंदना शर्मा कोतवाली प्रभारी अनूपशहर राम सेन सिंह कोतवाली प्रभारी डिबाई नरौरा आहार मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 28 तारीख को खुशीराम ने रचना के गायब होने की तहरीर कोतवाली अनूपशहर में दी थी। कोतवाली प्रभारी राम सेन सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को पुलिस तथा गांव वालों ने रचना के पडोसी के घर जाकर तलाश किया तो घर में एक जगह मिट्टी उठी हुई देखकर शक होने पर वहां खोदा गया तो उसमें रचना का शव निकला। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश महिला सम्मान कोष द्वारा लक्ष्मी बाई सम्मान निधि के तहत जो भी संभव मदद होगी पीड़ित परिवार को दिलाई जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पड़ोसी के पिता को कब्जे में ले लिया है। लड़का अभी फरार है और जल्दी ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "पड़ोसी के घर से लापता लड़की का शव मिलने से फैली सनसनी"
एक टिप्पणी भेजें