
महिला पखवारा के अवसर पर आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर
महिला पखवारा के अवसर पर आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर
मंडल प्रभारी खलील अहमद के साथ सूचना विभाग की रिपोर्ट
अलीगढ़ : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक संगल के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे विधिक साक्षरता मिशन के अनुपालन में 08 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे से नगर निगम परिसर, अलीगढ में महिला पखवारा के अवसर पर अर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाते हुये विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित आये जनसामान्य एवं महिलाओं को उनके अधिकारो व सुरक्षा विषय पर श्रीमती सावित्री देवी एवं श्रीमती आभा वाष्र्णेय पराविधिक स्वंय सेवक द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया गया।
इस अवसर पर निशा राजपूत, सवीना, आदि ने सहभागिता की। उपस्थित आये जनसामान्य एवं महिलाओं, बच्चों आदि को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पम्पलेट एवं अन्य प्रचार प्रसार सामग्री का भी वितरण निःशुल्क कराया गया।
0 Response to "महिला पखवारा के अवसर पर आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर"
एक टिप्पणी भेजें