
जिलाधिकारी ने किया कंपोसिट विद्यालय व डाईट मवाना का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने किया कंपोसिट विद्यालय व डाईट मवाना का निरीक्षण
देष की भावी पीढी के उज्जवल भविष्य के लिए सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें षिक्षक-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी की क्लास में कंपोसिट विद्यालय किषनपुर के बच्चे हुये पास, डीएम ने की प्रसन्नता व्यक्त
मेरठ (सू0वि0) : जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज किशनपुर वीराना ब्लाॅक मवाना के कंपोसिट विद्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) व ब्लाॅक संसाधन केन्द्र (बीआरसी) छोटा मवाना का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने किशनपुर कंपोसिट विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओ से गणित, अंग्रेजी व हिन्दी के प्रष्न पूछे जिसका सही उत्तर बच्चो द्वारा दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि देश की भावी पीढी को अच्छी शिक्षा व माहौल मिले यही सरकार का लक्ष्य है। उन्होने दी जा रही व्यवस्थाओ पर अपना संतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज ब्लाॅक मवाना स्थित किशनपुर वीराना में कंपोसिट विद्यालय जो कि कक्षा 01 से कक्षा 08 तक संचालित है, का निरीक्षण किया। उन्होने वहां बच्चो से गणित के गुणा-भाग, अंग्रेजी व हिन्दी के प्रष्न पूछे जिसका सही उत्तर बच्चो ने दिया। उन्होने कहा कि कोविड प्रोटोकाल के अनुसार स्कूल खोले जाये तथा बच्चो को अच्छी व गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाये। उन्होने वहां साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओ को भी जांचा तथा दी जा रही व्यवस्थाओ पर अपना संतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान छोटा मवाना का निरीक्षण भी किया। और वहां खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार बच्चो को विद्यालय बुलाया जाये तथा उन्हें अच्छी व गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाये। उन्होने ब्लाॅक संसाधन केन्द्र का निरीक्षण कर वहां शिक्षको के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर शिक्षको का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें देश की भावी पीढी के उज्जवल भविष्य के लिए सकारात्मक सोच के साथ अपना कार्य करने के लिए कहा।
इस अवसर पर सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा/प्रभारी डाईट मवाना राजेश सिवाच, बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र ढ़ाका सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Response to "जिलाधिकारी ने किया कंपोसिट विद्यालय व डाईट मवाना का निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें