
स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण में अस्पताल के अल्ट्रासाउंड मैं मिली अनियमितता तो सेंटर हुआ सील
स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण में अस्पताल के अल्ट्रासाउंड मैं मिली अनियमितता तो सेंटर हुआ सील
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : जिलाधिकारी के आदेश में निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आज प्रेम रघु अस्पताल के अल्ट्रासाउंड का निरीक्षण कराया गया।
निरीक्षण के दौरान पहुंचे एसीएमओ डी के अग्रवाल एवं जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा नियंता से अस्पताल का निरीक्षण करते हुए प्रेम रघु अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए एसीएमओ डॉक्टर डीके अग्रवाल ने बताया कि औचक निरीक्षण में प्रेम रघु अस्पताल में निम्नलिखित अनियमितता पाई गई है।
1. अल्ट्रासाउंड के फॉर्म F में भारी अनिमियित्ताएं
2. फॉर्म F काफी मात्रा में फटे हुऐ, एवं गायब पाए गए
3. फॉर्म F की डुप्लीकेट बुकलेट पाई गई
4. फॉर्म F पर काफी मात्रा में सोनोलॉजिस्ट के हस्ताक्षर एवं मुहर नहीं लगी पाई गई - जो नियम विरुद्ध है। और ये सभी PCPNDT Act, 1994 के विरुद्ध है। जिसके चलते नियमनुसार अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील एवं सीज कर दिया गया।।
0 Response to "स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण में अस्पताल के अल्ट्रासाउंड मैं मिली अनियमितता तो सेंटर हुआ सील"
एक टिप्पणी भेजें