-->
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत निर्धारित मास्टर डाटा को कराएं लाॅक - सन्दीप कुमार

छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत निर्धारित मास्टर डाटा को कराएं लाॅक - सन्दीप कुमार


छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत निर्धारित मास्टर डाटा को कराएं लाॅक - सन्दीप कुमार
मंडल प्रभारी खलील अहमद के साथ सूचना विभाग 
की रिपोर्ट
अलीगढ़ : उप निदेशक समाज कल्याण संदीप कुमार ने मण्डल के समस्त जिला समाज कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत निर्धारित समय सारणी के अनुसार समयबद्ध कार्यवाही किए जाने के लिए निर्धारित तिथियों पर पोर्टल को खोले जाने की सूचना का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए संस्थानों को सूचित करें। उन्होंने बताया कि 08 मार्च 2021 तक सभी संस्थानों द्वारा अग्रसारित करने से अवशेष रह गये आवेदन पत्रों को प्राप्त करने, सत्यापित करने एवं अग्रसारित करने के लिए आप्शन उपलब्ध है।
डीडी समाज कल्याण ने बताया कि 10 मार्च तक उन संस्थानों को मास्टर डाटा खोला जा रहा है जिनके पाठ्यक्रम व फीस आदि का सत्यापन विश्वविद्यालय या अफिलियेटिंग एंजेंसी द्वारा नहीं किया गया है, जिससे कि विश्वविद्यालय या एजेंसी इसे लाॅक कर सकें। जो संस्थान पूर्व से लाॅक हैं उस डाटा को नहीं खोला गया है। उन्होंने बताया कि 12 मार्च से 13 मार्च तक जिन संस्थानों के मास्टर डाटा में अंकित पाठ्यक्रम एवं फीस आदि का सत्यापन विश्वविद्यालय या अफिलियेटिंग एंजेंसी द्वारा किया गया है, एस डाटा को जिला समाज कल्याण अधिकारियों को लाॅक करने के लिए खोला जा रहा है। 

0 Response to "छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत निर्धारित मास्टर डाटा को कराएं लाॅक - सन्दीप कुमार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article