
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
मंडल प्रभारी खलील अहमद के साथ सूचना विभाग की रिपोर्ट
हाथरस : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बृजेश राठौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर एवं एवं गुब्बारे उड़ाकर किया तथा संयुक्त जिला चिकित्सालय से मंडी समिति तक निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में आयोजित भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल, मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर, ने संयुक्त रूप से गुब्बारों को हवा में छोड़कर किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में शपथ दिलाई की ‘‘मैं, आज यह शपथ लेता/लेती हूँ कि लिंग चयन जोकि बालिकओं के जन्म एवं इसके अस्तित्व को जोखिम में डालता है, उस मानसिकता का त्याग करूंगा/करूंगी, जिसमें ये सुनिश्चित हो कि लडकियाँ जन्म लें, उन्हें सम्मान, प्यार व शिक्षा और देश का सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर मिले। यह भी संकल्प लेता/लेती हूँ कि मैं जन्मपूर्व लिंग पहचान के आधार पर हो रही कन्या भू्रण हत्या को व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से समाप्त करने की मुहिम में अपना भरपूर सहयोग दूंगा/दूंगी। मैं यह भी संकल्प लेता/लेती हूँ कि मैं अपने देश की महिलाओं एवं पुरूषों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सन्देश का प्रचार-प्रसार करूंगा/करूंगी’’ इसके पश्चात सेल्फी प्वाइंट पर जाकर सभी ने फोटो खिंचवाई एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर किया।
मंच में उपस्थित विधायक सदर हरिशंकर माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कन्या गुरूकुल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। आर्य कन्या गुरुकुल इंटर कॉलेज की छात्राओं ने तिलक लगाकर अतिथि गणों का स्वागत किया गया। कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने आत्मरक्षा के संबंध में नाटक प्रस्तुत किया। कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किया उनके उत्कृष्ट कार्यक्रम से भाव विभोर होकर जिलाधिकारी ने छात्राओं को रू0 5000 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। सेठ हरचरण दास गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ मीनाक्षी ने महिलाओं में होने वाले कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें स्वस्थ रहने के लिए अपने शारीरिक तथा मानसिक तौर पर दुरुस्त रहना होगा। डॉक्टर दीपिका ने महिलाओं के स्वास्थय रहने और बीमारियों से बचाव हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डनहोने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, आहार, 4 चीजें ही समाज को सुदृण बनाती हैं। डॉ प्रियंका दास ने कहा कि जब हम स्वयं शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तभी अपने परिवार की उचित तरीके से देखभाल कर सकेंगे। प्रियंका दास ने गर्भधारण के दौरान लिए जाने वाले पोषाहार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
जिलाधिकारी द्वारा जारी की गयी मुहीम के तहत दिनांक 07/03/2021 को ओजित रंगोत्सव प्रतियोगिता के दौरान कलेक्ट्रेट में विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं द्वारा की गई वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें से जी0एस0 इंटर कॉलेज मुरसान की छात्राओं ने प्रथम स्थान, राम चन्द्र अग्रवाल गल्र्स इण्टर काॅलेज हाथरस, सीमेक्स इण्टरनेशनल काॅलेज सासनी ने द्वितीय स्थान तथा राम चन्द्र अग्रवाल गल्र्स इण्टर काॅलेज हाथरस, कन्या इण्टर काॅलेज सासनी की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एसएचओ सि0राऊ नीता वीर सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कक्षा 10 तथा 12 में अध्ययनरत टॉपर छात्रओं की माताओं को भी सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न विभागों में किए गए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमें से महिला कांस्टेबल, एसोसिएट प्रोफेसर, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायक अध्यापिका, प्रधानाध्यापिका, शिक्षामित्र, ए0आर0पी0, सहायक अध्यापक, प्रवक्ता, कनिष्ठ लिपिक, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, मनरेगा मेट, राशन डीलर, समूहों के अकाउंट खुलवाने वाली महिलाओं, मनरेगा सूचना बोर्ड बनाने वाली महिलाओं, ड्रेस सिलाई करने वाली महिलाओं, ग्राम संगठन एवं समूह का गठन करने वाली महिलाओं, ए0एन0एम0, आशा, आशा संगिनी, महिला चिकित्सक, कवित्री, जिला संयोजिका बी0बी0बी0पी0, समाजसेवी, अधिष्ठात्री, जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति, स्वयं सहायता समूह, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, डाइटिशियन, समाज सेविका वृक्षारोपण, प्राचार्य, जिला संवाददाता दूरदर्शन हाथरस मीनाक्षी उपाध्याय, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकत्री नगर पंचायत/नगर पालिका तथा कस्तूरबा गांधी की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं सॉल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कब और कहां से मनाना प्रारंभ किया गया और क्यों मनाया जा रहा है इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी 1909 ने सर्वप्रथम रूस में मनाया गया था। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी द्वारा दी गई प्रस्तुति बहुत ही मनोरम थी। उपस्थित सभी लोग भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। बेटी और बेटों में किसी भी प्रकार का फर्क न करें। उनको समान शिक्षा दें जिससे समाज आगे बढ़ेगा। उन्होने कहा कि बेटा पढता है तो एक परिवार पढता है बेटी पढ़ती है तो 3 परिवार पढ़ते हैं। बेटियों को अवश्य शिक्षा दें और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी। माननीय विधायक सिकंदराराऊ ने कहा कि आयोजित कार्यक्रम आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है तब से महिलाओं को सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता दी जा रही है। उनकी शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। बेटियों का सम्मान करें उनके बिना परिवार पूर्ण नहीं होता है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा लगातार महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने निशुल्क आपातकालीन सेवा 112 तथा ओमन पावर लाइन 1090 के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या में हो तो इन नंबरों पर संपर्क कर जानकार दे सकते हैं। साथ ही उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया कि इन नंबरों का प्रचार प्रसार अपने आस-पड़ोस में भी करें जिससे की जरूरत पड़ने पर महिलाएं फोन करके सुरक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि जो अपराध होते हैं वह समाज को दर्शाते हैं कि समाज कैसा हैं। महिलाओं का सम्मान करने का दायित्व समाज का है, महिलाओं को अपने परिवार में बच्चों को अच्छे संस्कार देने होंगे, बच्चे के प्रथम गुरू माता ही होती है। उन्होने कहा कि यदि बच्चों को बचपन में ही अच्छे संस्कार दिए जाएंगे तो एक सभ्भय समाज की स्थापना होगी। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि छात्राएं पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगी, जब मात्रशक्ति बढ़ेंगी तभी एक सुन्दर और सुदृण समाज का निमार्ण होगा। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता हैं। मिशन शक्ति के तहत लगातार विभिन्न विभागों के समायोजन से कार्यक्रमों का आयोजन जनपद में कराया जा रहा है। मात्रशक्ति को सामाजिक आर्थिक एवं अन्य क्षेत्रों में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ाना है। आज हमारे देश की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में विश्व में अपना परचम लहरा रही हैं। कलेक्ट्रेट में छात्रों द्वारा की गई वॉल पेंटिंग की भी सराहना की उन्होंने कहा कि छात्राओं द्वारा जो अपने विचार व्यक्त किए गए हैं वह अपने आप में अतुलनीय है। उन्होंने छात्रओं से कहा कि यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो डरे नहीं उसका सामना करें अपनी आवाज को बुलंद रखें तभी आप अपनी पहचान बनाकर सम्मान प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में सभी को समान अधिकार प्राप्त है और समाज महिलाओं के बिना कुछ नहीं है इसलिए महिलाओं का सम्मान करें।
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की पुत्रियां जिन्होंने कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की है विधायक सदर, विधायक सिकंदराराऊ ने साइकिल की चाॅबी प्रदान करते हुये उच्च शिक्षा प्राप्त करने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपना तथा अपने परिवार, जनपद का नाम रोशन करे। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एक जनपद एक उत्पाद के तहत जनपद में स्वयं सहायता समूह द्वारा किए जा रहे कार्य के लियें सम्मानित किया गया। आयुष्मान गोल्डन के तहत महिलाओं को कार्ड वितरित कियें गये। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा भेजी गई एल0ई0डी0 के माध्यम से मा0 श्री योगी आदित्यनाथ जी के लाइव कार्यक्रम को दिखाया गया एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों का भी संचालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक दलों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत कियंे गयें।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह तथा महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बृजेश राठौर परियोजना अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके अग्रवाल निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव अपर जिला सूचना अधिकारी प्रदीप कुमार संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा, जिला संयोजक श्रीमती ज्योति तोमर एवं सीमा गौतम, श्री राम जी वर्मा प्रवीण यादव, शिवप्रसाद अनुपम पचैरी एवं संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक/शक्षिकाएं छात्राएं उपस्थित रहे
0 Response to "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें