-->
जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद हापुड़ के अन्तर्गत संचालित देवकी कन्या प्राईमरी पाठषाला, लक्ष्मी कन्या जू0हाई स्कूल, महावीर प्राईमरी पाठषाला, शास्त्री प्राथमिक पाठषाला एवं राजकीय कन्या जू0हाई स्कूल डायट परिसर का औचक निरीक्षण किय
सूचना विभाग हापुड की रिपोर्ट
हापुड -  जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा नगर पालिका परिषद हापुड़ के अन्तर्गत संचालित देवकी कन्या प्राईमरी पाठषाला, लक्ष्मी कन्या जू0हाई स्कूल, महावीर प्राईमरी पाठषाला, शास्त्री प्राथमिक पाठषाला एवं राजकीय कन्या जू0हाई स्कूल डायट परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देवकी कन्या प्राइमरी पाठषाला के एक कमरे पर कि छात्राओं को वितरित किए जाने वाले स्कूल बैग पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अविलम्ब स्कूल बैग को बाटने के निर्देष दिये गये। जिलाधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी का स्पष्टीकरण जारी करने हेतु सम्बन्धित को निर्देष दिये। उसके उपरान्त जिलाधिकारी महावीर प्राइमरी पाठषाला, लक्ष्मी कन्या जू0हाई स्कूल, शास्त्री प्राथमिक पाठषाला एवं राजकीय कन्या जू0हाई स्कूल डायट परिसर का निरीक्षण किया गया। स्कूलो के परिसर में गन्दगी देख जिलाधिकारी गम्भीर दिखे उन्होंने तत्काल साफ-सफाई कराने हेतु अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिसर हापुड़ को निर्देष दिये। राजकीय कन्या जू0हाई स्कूल में लाईट नही पाई गई। कमरो की खिडकी पर दरवाजे नही थे तथा बिजली के तार लटके हुये पाये गये। जिलाधिकारी ने मौके पर जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी को फोन कर उक्त व्यस्थाएं तत्काल दुरस्त कराने हेतु निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी को निर्देषित किया कि स्कूल परिसर मे साफ-सफाई, पीने का पानी, बिजली इत्यादि की समस्या नही होनी चाहिये। उन्होंने अधिषासी अधिकारी नगर पालिका हापुड़ को निर्देष दिये कि डायट परिसर में संचालित पाठषालो/स्कूलो में प्रतिदिन साफ-सफाई करायी जाये। 

0 Response to "जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article