
मुकबधिर लड़की की हत्या पर कैंडल जलाकर प्रार्थनासभा आयोजित
मुकबधिर लड़की की हत्या पर कैंडल जलाकर शोकसभा आयोजित
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : जनपद के अकराबाद थाना के ग्राम किवलास में रविवार को एक मूकबधिर किशोरी की हत्या कर दी गई थी दिवंगत किशोरी की आत्मा की शांति के लिये आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने घंटा घर स्थित डा० भीमराव अम्बेडकर पार्क में मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत किशोरी की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की I इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि ये हादसा काफ़ी दर्दनाक एवं पीड़ादायक है एक मूकबधिर बालिका इंसानी हैवानियत का शिकार बनी ये और भी दर्दनाक है बालिका एवं महिलाओं के साथ आये दिन हो रही हिंसा काफ़ी चिंताजनक है झूठे ब्यान देकर प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला हत्याकांडों की ज़िम्मेदारी से बच नहीं सकते I
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों, भूदेव प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, डा० धर्मेन्द्र लोधी, लटूरिमल अग्रवाल, सागर सिंह तौमर, शीलू चंदेल, हनी यादव, सुनील कुमार जाटव, बिरजू जाटव, शाहिद खान, अमजद हुसैन, प्रदीप रावत, नन्नू मलिक, अनिल सिंह चौहान, खालिद हाशमी, आमिर मुन्तज़िर, उमेश अग्रवाल, वसीम खान, साबिर अहमद, शशिकांत तिवारी, उज़ैर दिलशाद, अजय धनगर, मोहम्मद अनवार, सौरभ पाराशर, मुबश्शिर अली, मोहनलाल पप्पू, कामेश शर्मा, अतुल भारद्वाज, बाबुद्दीन, हेमप्रकाश सैनी, संदीप दिवाकर, नेत्रपाल सिंह, गगन बघेल, मोहम्मद शादाब, पिंकू बघेल, आदि थे I
0 Response to "मुकबधिर लड़की की हत्या पर कैंडल जलाकर प्रार्थनासभा आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें