
संत रविदास जयंती पर हवन पूजन का आयोजन
संत रविदास जयंती पर हवन पूजन का आयोजन
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : तुर्कमान गेट स्तिथ प्राचीन नव दुर्गा पथवारी मंदिर हरिगढ़ पर शिरोमणि संत रविदास जयंती का कार्यक्रम हवन यज्ञ के सााा आयोजित किया गया। जिसमे प्रान्त के सह समरसता प्रमुख जगवीर प्रसाद मिश्रा ने रविदास के बाल्यकाल से लेकर संत की उपाधि तक का विवरण प्रस्तुत किया उनके जीवन से जुड़ी बहुत सी कहानी सुनाई कैसे उनके व्यवहार से लोग उनसे प्रभावित होते थे संगठन मंत्री नरेश जी ने कहा संत रविदास का जन्म उच्च कुल में नही हुआ फिर भी वो संत कहलाये क्योकि वो अपने कार्य से संत हुए बिना किसी पूजा अर्चना के भी वो हमेशा प्रभु की भक्ति में लीन रहते थे महानगर अध्यक्ष आलोक यज्ञनिक ने कहा कर्म ही पूजा है किसी जाति में जन्म लेने से कोई महान नही होता महान होता है व्यक्ति अपने कर्मो से गरीब होते हुये भी रविदास ने कभी अपने को गरीब नही माना उनकी एक बहुत प्रसिद्ध कहावत है कि मन चंगा तो कठौती में गंगा इस कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री विहिप हरिगढ़ इन्द्रपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित संगठन मंत्री नरेश ,प्रान्त सह समरसता प्रमुख जगवीर प्रसाद मिश्रा , प्रान्त सह सेवा प्रमुख सिद्धार्थ मोहन अग्रवाल,महानगर अध्यक्ष आलोक यज्ञनिक ,महानगर मन्त्री इन्द्रपाल सिंह, महानगर सह मंत्री मनोज राजपूत, महानगर सह मंत्री रेनु वार्ष्णेय ,कुश ,जानकी राजपूत,गिरधारी लाल आर्य ,अनुज। भारद्वाज,करन माहौर,दीपक राजपूत,खूब सिंह,अजय राजपूत ,राजेश राजपूत,मनीष माहौर,सतीश माहौर,अमृत लाल,विजय भगत,सुमित कुमार, धर्मवीर चौहान,सत्यपाल ,दवेंद्र माहौर,दीपक माहौर,धनुआ, धर्मवीर माहौर,आदि।
0 Response to "संत रविदास जयंती पर हवन पूजन का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें