-->
ट्रैक्टर की टक्कर से मोपेड सवार एक युवक की मौत, दो घायल

ट्रैक्टर की टक्कर से मोपेड सवार एक युवक की मौत, दो घायल

ट्रैक्टर की टक्कर से मोपेड सवार एक युवक की मौत, दो घायल
सम्वाददाता जे एल शर्मा की रिपोर्ट
अलीगढ़। अतरौली केे थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव बाढ़ौल के निकट सामने से आ रहे मोपेड सवार तीन युवकों को ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टमगृह के लिए भेज दिया और घायल युवकों को सीएचसी अतरौली भेज दिया, जहां से डॉक्टरों ने युवकों की गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज के रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बड़ेसरा निवासी 10 वर्षीय बाबू खां पुत्र राजूददीन मंगलवार की सुबह 11 बजे गांव निवासी अपने दोस्त शहबाज व हुसैनी के साथ मोपेड से गैस सिलिंडर लेने के लिए गांव दूधमां जा रहा था। उसी दौरान गांव हरदोई की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने गांव बाढ़ौल के निकट मोपेड सवार तीनों युवकों को रोंद दिया, जिससे युवक बाबू खां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टमगृह के लिए भेज दिया, जबकि घायल हुए दोनों युवकों को अतरौली सीएससी उपचार के लिए भेज दिया। जहां से डॉक्टरों ने युवकों की गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

0 Response to "ट्रैक्टर की टक्कर से मोपेड सवार एक युवक की मौत, दो घायल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article