
पुलिस ने धूमधाम के साथ खेली होली गुलाल के साथ
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में फागुन मास के रंगोत्सव को जनता के बीच हर्षोल्लास से संपन्न कराने के बाद आज जनपद की पुलिस ने जमकर होली खेली तथा अमीर गुलाल के साथ एक दूसरे को बधाई भी दी।
आपको बता दें कि देश में समस्त पर्व पर सुरक्षा देने वाला पुलिस बल जहां सभी पर्व पर अपने परिवार से दूर रहता है तो वहीं सरकार द्वारा बनाई गई योजना के अनुरूप देश का समस्त पुलिस बल होली के रंग उत्सव को देश की जनता के बीच सुरक्षात्मक भावना से संपन्न कराने के बाद अगले दिन होली के रंग उत्सव को हर्षोल्लास से बनाता है इसी कड़ी में जहां देश व प्रदेश के समस्त जनपदों में पुलिस द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रंगोत्सव धूमधाम से मनाया गया तो वही जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र के निर्देशन में जनपद की पुलिस ने पुलिस लाइन मैं बड़े ही धूमधाम के साथ जनता को रंग उत्सव पर पूर्ण सुरक्षा प्रदान कराने के बाद आज रंग उत्सव के पर्व को बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में समस्त पुलिस बल की कार्य कुशलता के चलते होली व रंगोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम से सकुशल संपन्न हुआ। और इस दौरान जनपद की पुलिस लाइन में समस्त जनपद के थाना प्रभारी एवं सभी पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा है।
0 Response to "पुलिस ने धूमधाम के साथ खेली होली गुलाल के साथ"
एक टिप्पणी भेजें