
सत्ताधारी भाजपा किसानों से पुस्तैनी कारोबार छीनकर पूंजीपतियों को देने के लिए प्रयासरत - विवेक बंसल
सत्ताधारी भाजपा किसानों से पुस्तैनी कारोबार छीनकर पूंजीपतियों को देने के लिए प्रयासरत - विवेक बंसल
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए तीनो कृषि क़ानूनों के विरुद्ध लगभग तीन माह से अन्नदाता किसान आन्दोलन कर रहे हैं जिसमे समर्थन देने के उद्देश से आज एक किसान पंचायत खैर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड खैर के ग्राम भमरौला में आयोजित हुई I इस किसान पंचायत के संयोजक उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चो० वेद्वीर सिंह पूर्व प्रधान थे I मुख्य अतिथि के रूप में किसान पंचायत में पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने इन काले कानूनों के प्रति किसान बंधुओं को जागरूक करने के उद्देश से कहा कि देश की वर्तमान भाजपा सरकार नागरिकों से उनके पुश्तेनी कारोबार छीनकर अपने उधोगपति मित्रों को देने का पूरा प्रयास कर रही है इसी क्रम में वो अन्नदाता किसानों को उन्हीं की भूमि पर नौकर बनाने पर उतारू है इससे किसान बंधुओं का भारी अहित होगा और उनका सम्मानजनक जीवन समाप्त होकर गुलामी की ज़ंजीरों में जकड़ जायेगा I भाईयो हम सब मिलकर सरकार के इन मंसूबों को विफल करने के लिये संघर्ष करेंगे और निश्चित रूप से इस संघर्ष में विजयी होंगे।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख नागरिकों में चो० अजीत सिंह, रामवीर सिंह उत्तर सिंह, रविन्द्र सिंह, बिजेंद्र सिंह, सुभाष, लोकमन, तेजवीर सिंह फौजी, जगवीर सिंह कर्मेंद्र सिंह, वीरी सिंह, वीरपाल, जितेन्द्र, छोटेलाल, प्रमोद कुमार डालचंद, बाबू सिंह, चंद्रवीर इंह, मान सिंह, हीराम सिंह, जोधराज सिंह, सुखवीर सिंह, मोहन सिंह मोनू, के साथ साथ काफ़ी अन्य ग्रामीण नागरिक उपस्थित थे I
0 Response to "सत्ताधारी भाजपा किसानों से पुस्तैनी कारोबार छीनकर पूंजीपतियों को देने के लिए प्रयासरत - विवेक बंसल"
एक टिप्पणी भेजें