-->
जनपद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लगाई गयी कोविडशील्ड की वैक्सीन

जनपद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लगाई गयी कोविडशील्ड की वैक्सीन

*जनपद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लगाई गयी कोविडशील्ड की वैक्सीन*

-वैकसीन लगाने में महिलाओं को दी गयी प्राथमिकता
-अधिक से अधिक महिलाओं को लगाई गई फस्ट डोज व दूसरी डोज में कोरोना की वैक्सीन
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट

अलीगढ़ : जनपद में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले की हजारों महिलाओं को कोविडशील्ड की वैक्सीन लगायी गयी । सोमवार को वैक्सीनेशन कैम्प में आने वाली महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया गया । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले में तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया गया । इन तीनों स्थानों पर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक महिलाए थीं । तीनों सेंटरों पर महिलाओं को ही तैनात किया गया । इन सेंटर पर आने वाली महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया गया । स्वास्थ्य विभाग की मानें तो पुरे प्रदेश भर में महिला दिवस पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान महिलाओं को कोविडशील्ड की पहली डोज लगाई गई ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीपी सिंह ने बताया कि 25 केन्द्रों के 45 सत्रों में दो व तीन बूथ आयोजित किए । जिसमें 4464 लक्ष्य को निर्धारित करते हुए । 4464 लक्ष्य के सापेक्ष 2223 लोगों को फस्ट डोज लगाई गई । और 104 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया । टीकाकरण के लिए बूथों पर ही रजिस्ट्रेशन करके लोगों का टीकाकरण किया गया था। अब लोग कोविन 2.0 वेबसाइट पर जाकर टीकाकरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहचान पत्र आवश्यक होगा।

 सीएमओ ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण व वैक्सीन को लेकर लोग तरह-तरह से अफवाह फैला रहे हैं । लोगों को इन अफवाह से गुमराह होने की जरूरत नहीं है। संक्रमण से बचने के लिए मास्क, 2 गज दूरी और टीकाकरण कराना आवश्यक है। टीकाकरण कराने के बाद वह सुरक्षित रहेंगे।उन्होंने कहा कि इस बारे में लोगों को स्वयं जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें।

कैसे करें टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन-

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए https://selfregistration.cowin.gov.in/  साइट पर जाकर स्वयं रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। साइट पर जाने के पश्चात मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद पहचान पत्र की जानकारी, नाम, लिंग और जन्म तारीख की जानकारी देनी होगी। इसके बाद रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें। अब अपॉइंटमेंट के लिए एक पेज खुलेगा। इस पेज पर राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड जैसी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद वैक्सीनेशन साइट का नाम, वैक्सीनेशन की तारीख और समय की जानकारी भरने के बाद बुक बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपको मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें पूरी जानकारी होगी कि आपको कब और कहां टीका लगेगा।

डीआईओ ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सबसे पहले ऐप ओपन करें और राइट साइड में दिख रहे कोविन टैब पर क्लिक करें। फिर आगे की प्रक्रिया साइट जैसी ही होगी। इसके अलावा लोग बूथ पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

जेएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर शारिक असलम ने बताया कि मैं यहां सर्विस करता हूं आज मैंने कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया है ।और मुझे कोई परेशानी नहीं है और मैं सारे लोगों से अनुरोध करता हूं इसमें पूरा पूरा सहयोग करें। और जिन लोगों ने नहीं लगवाया है उनसे भी मैं यह कहना चाहता हूं इस सभी लोग टीका लगवाएं । और इस टीके को मैंने लगवाया है मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं ।

जेएन मेडिकल कॉलेज की डॉ जकिया रिटायर्ड प्रोफेसर गायनोलॉजिस्ट ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन कराया है और मुझे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हैै। जितना भी स्टाफ वहां काम मेंं लगा था और बहुत ही अच्छे से काम कर रहा है। और वहां के स्टाफ ने अच्छेे से बात की और स्टाफ का अच्छा व्यवहार रहा । इसके सााथ-साथ कोविड वैक्सीन के कार्ड को भरने में भी अच्छे से सहयोग किया ।

मैं मीनाक्षी नर्सिंग ऑफिसर मैं वार्ड 12 में ड्यूटी करती हूं मैंने आज यहां कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी है । उससे मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है और जो जितने भी लोग रह गए हैं बाकी सभी डोज लगवाएं ।

इन केंद्रों पर हुआ टीकाकरण:

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोरोना की घातक बीमारी से बचाव के लिये जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों तथा 45 से 60 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को कोरोना टीकाकरण हेतु समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों धनीपुर, इगलास, अतरौली, गोंडा, अकराबाद, बिजौली, चंडौस, छर्रा, गंगीरी, जवां, लोधा, टप्पल व खैर और शहरी क्षेत्र में मोहनलाल राजकीय महिला चिकित्सालय, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय, दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र- नगला तिकोना, जमालपुर, पुष्प बिहार, पला साहिबाबाद, महफूज नगर, शाहजमाल, बन्नादेवी भुजपुरा व बेगम बाग और जेएन मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन किया गया ।

0 Response to "जनपद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लगाई गयी कोविडशील्ड की वैक्सीन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article