
227 संक्रमित मिलने से कुल 1287 एक्टिव संक्रमित उपचाराधीन जबकि 99 स्वस्थ्य
227 संक्रमित मिलने से कुल 1287 एक्टिव संक्रमित उपचाराधीन जबकि 99 स्वस्थ्य
हापुड़ : जनपद में आज जो कोरोना संक्रमित महिलाओ की मौत हो गई। शनिवार को 227 कोरोना मरीज पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में पूर्व समय से संक्रमित चल रहे मरीजो में से 99 उपचाराधीन संक्रमित मरीजो के स्वस्थ्य हो जाने के चलते डिस्चार्ज किया गया।
आज कोरोना संक्रमण के चलते मौहल्ला श्रीनगर निवासी एक महिला की मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो जाने की बात जहा सूत्रों द्वारा बताई गई तो वही धौलाना के ग्राम देहरा निवासी एक 45 वर्षीय महिला की जी एस मेडिकल कॉलेज पिलखुवा में मौत हो जाने की खबर भी सूत्रों द्वारा बताई जा रही है। अब तक कुल संक्रमित उपचाराधीन मरीजो में से कुल 5007 स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जहा भेज दिये गए है तो वही वर्तमान में कुल 1287 मरीज उपचाराधीन बताये जा रहे है।
0 Response to "227 संक्रमित मिलने से कुल 1287 एक्टिव संक्रमित उपचाराधीन जबकि 99 स्वस्थ्य "
एक टिप्पणी भेजें