-->
33000 की विद्युत लाइन की चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग

33000 की विद्युत लाइन की चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग


33000 की विद्युत लाइन की चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग 
पीड़ित के सामने विद्युत विभाग के जेई पर लगाया लापरवाही का आरोप

ललित शर्मा:-मंडल प्रभारी
मेरठ : गढ़ रोड पर ग्राम भटीपुरा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान के खेत में अचानक आग लग गई जो कि प्रेमचन्द ने लीज पर ली थी जिसमे 8 बीघा गेहूं 20 बीघा गन्ने की ईंख को भारी नुकसान हुआ है । आग लगते ही सारी गेहूँ व गन्ने की फसल देखते ही देखते राख हो गई। आसपास खेतों में काम कर रहे दर्जनों किसान आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे और लगभग 1 घण्टे बाद आग पर ग्रामवासी आग पर काबू पाने में सफल हो सके। लेकिन जब तक किसान की सम्पूर्ण फसल राख हो चुकी थी। इस दौरान दमकल विभाग को सूचना देने के बाद  गाँव के रास्ते छोटे होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी पहुंचने में अधिकतम समय लग गया, और काफी मशक्कत के बाद ग्राम वासियों के सहयोग से पूरी आग पर काबू पाया गया।
  वहीं पीड़ित ग्रामीण किसान का आरोप  है कि लगातार विधुत विभाग का जे ई अनिल चौधरी बताने के बाद भी 33000 की लाइन जो खेतों को छूकर जा रही है उसके बाद भी कोई समाधान नहीं कर रहा है, और आज परिणाम स्वरूप जिसका डर था वही हुआ। गरीब किसान की खेती की फसल जलकर राख हो गई गनीमत रही की जिस समय आग लगी उस समय खेत में कोई नहीं था इसी कारण कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। 
फसल को आंग लगने से गरीब किसान प्रेमचन्द का रो-रो कर बुरा हाल है और किसान प्रेमचन्द ने जे ई अनिल चौधरी से छति - पूर्ति कराने की मांग की।
       वही जे ई अनिल चौधरी  का कहना  है कि उपभोक्ता द्वारा  प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद उस पर रिपोर्ट लगाकर शासन को भेज दिया जाएगा। 

0 Response to "33000 की विद्युत लाइन की चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article