
अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं को क्यो दिया धन्यवाद
*सोनू रस्तोगी अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय खंड-2 द्वारा सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को दिया धन्यवाद*
मेरठ :
एकमुश्त समाधान योजना,दस्तक,तगादा कॉलिंग अभियान में विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय मेरठ द्वारा डिस्कोम में सर्वाधिक 57225 नग उपभोक्ताओं से बिल जमा कराएं और खंड 1/2 गाजियाबाद के उपरांत नगरीय खंड 2 मेरठ के 86.60% टर्न उप तृतीय स्थान पर रहा विद्युत नगरीय खंड द्वितीय मेरठ की कलेक्शन एफिशिएसी भी 137.42%रही विद्युत नगरीय खंड द्वितीय मेरठ का प्रगामी थ्रू रेट 692 पैसा रहा।
विद्युत नगरीय खंड 2 के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सोनू रस्तोगी अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय द्वारा धन्यवाद भी दिया गया।
0 Response to "अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं को क्यो दिया धन्यवाद"
एक टिप्पणी भेजें